T20 World Cup 2022: आईसीसी ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप के वार्म-आप मैचों का शेड्यूल, ऑस्टेलिया और न्यूजीलैंड से इस दिन भिड़ेगा भारत

 
T20 World Cup 2022: आईसीसी ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप के वार्म-आप मैचों का शेड्यूल, ऑस्टेलिया और न्यूजीलैंड से इस दिन भिड़ेगा भारत

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का आगाज ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने होने वाला है लेकिन गुरूवार को आईसीसी (ICC) ने सभी 16 टीमों के वार्म-आप मैचों का ऐलान कर दिया है. ये सभी वॉर्म-अप मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न (Melbourne) और ब्रिस्बेन (Brisbane) में खेले जाएंगे. भारत (India) को दो वार्म-आप मैचों खेलने हैं. जहां उसका सामना पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर न्यूजीलैंड से होगा.

आईसीसी के द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार पहले राउंड की टीमें अपने अभ्यास मैच 10 से 13 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और जंक्शन ओवल में खेलेंगी. वहीं सुपर 12 राउंड में सीधे क्वालीफाई करने वाली टीमें 17 और 19 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में अपना अभ्यास मैच खेलेंगी. जिसके तहत भारतीय टीम को अपना पहला अभ्यास मैच 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है. ये मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे खेला जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ICC/status/1567785752431394819?s=20&t=CA4RTr4ulSCUd9lHiMgDaA

इसके अलावा भारतीय टीम को अपना दूसरा अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. ये मैच 19 अक्टूबर को गाबा में खेलेगी. ये मैच भारतीय समयनुसार शाम 6 बजे होगा. इन दोनों मैचों को जीतकर टीम इंडिया टी20 वर्ल्डकप में उंचे आत्मविश्वास के साथ जाना चाहेगी.

T20 World Cup 2022

T20 World Cup 2022: आईसीसी ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप के वार्म-आप मैचों का शेड्यूल, ऑस्टेलिया और न्यूजीलैंड से इस दिन भिड़ेगा भारत

इसके साथ ही आपको बता दें कि ऑस्टेलिया की टीम इस दौरान सिर्फ एकमात्र अभ्यास मैच इंडिया के साथ ही खेलेगी. इस वर्ल्डकप में भारत के लिए टीम चयन को लेकर काफी मुश्किलें सामनें आ सकती हैं. क्योंकि इस समय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल होने के चलते टीम से बाहर है. तो वहीं एशिया कप में रविंद्र जडेजा भी चोटिल हो गए. जिसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई है और अब वो कितने समय तक क्रिकेट फील्ड से बाहर रहते हैं ये देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें : Cricket Video: इन दो बल्लेबाजों ने कूट-कूटकर निकाली गेंदबाजों की हवा, मांगते नजर आएंगे पानी, देखें ये फायरिंग वीडियो

Tags

Share this story