T20 World Cup 2022: इंडिया ने मेलबर्न में शुरू की प्रैक्टिस, मौसम ने भारत-पाक मैच के लिए दिया बड़ा इशारा..

 
T20 World Cup 2022: इंडिया ने मेलबर्न में शुरू की प्रैक्टिस, मौसम ने भारत-पाक मैच के लिए दिया बड़ा इशारा..

T20 World Cup 2022: इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 23 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले के लिए टीम इंडिया ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. टीम इंडिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पहुंच गई है और फिलहाल एमसीजी में ट्रेनिंग कर रही है. भारत-पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया बताया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को एमसीजी में तेज बारिश हो सकती है. जिसके चलते मैच धूल सकता है.

अभी एमसीजी का मौसम सही है. वहां सुबह से बारिश नहीं हुई है. जिसके चलते भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी वहां प्रैक्टिस कर रहीं हैं. मेलबर्न में आज मौसम बेहतर दिख रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आगे भी मौसम सही रहे और भारत-पाक मैच में दर्शकों को पूरा रोमांच देखने को मिले.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1583240952604684290?s=20&t=8yZYKd1ryCf-aQEENsWz6A

भारत को पहले ही लग चुका है बड़ा झटका

आपको बता दें कि बारिश की वजह से भारत को पहले ही बड़ा नुकसान हो चुका है. 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाला भारत का दूसरा वॉर्म-अप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो पाया था. जिसके चलते भारत की तैयारियों को बड़ा झटका लगा था.

भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  की अगुआई में गुरूवार, यानी 20 अक्टूबर को मेलबर्न (Melbourne) पहुंची थी. यहां भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास सत्र में पसीना बहती अब नजर आ रही है.

कब होगी भारत-पाक की टक्कर

टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में खेलना है. इस मैच के लिए टीम इंडिया मेलबर्न (Melbourne) पहुंच चुकी है. जहां इंडिया पाकिस्तान से रविवार को भिड़ेगी. जहां वो पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी.

T20 World Cup 2022: इंडिया ने मेलबर्न में शुरू की प्रैक्टिस, मौसम ने भारत-पाक मैच के लिए दिया बड़ा इशारा..

भारत की टी20 विश्व कप टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • केएल राहुल
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • दीपक हुड्डा
  • ऋषभ पंत
  • दिनेश कार्तिक
  • हार्दिक पांड्या
  • आर अश्विन
  • युजवेंद्र चहल
  • अक्षर पटेल
  • भुवनेश्वर कुमार
  • मोहम्मद शमी
  • हर्षल पटेल
  • अर्शदीप सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी:

  • मोहम्मद सिराज
  • शार्दुल ठाकुर

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Tags

Share this story