T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेगा भारत,महीनों पहले ही बिके सभी टिकट

 
T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेगा भारत,महीनों पहले ही बिके सभी टिकट

T20 World Cup 2022: विश्व कप हालांकि अभी 50 दिन दूर है।लेकिन हजारों मील दूर ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच ICC टी 20 विश्व कप के मुकाबले के टिकट पहले ही बिक चुके हैं।ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और विश्व कप के मल्टीकल्चरल अम्बेसेडर उस्मान ख्वाजा ने ये जानकारी दी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का सुपर 12 मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा।जानकारी के लिए बता दें कि विश्व कप का आयोजन 16 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक मेलबर्न में होना है।

आईसीसी ने दी ये जानकारी

पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ख्वाजा ने कहा, 'जबकि ऑस्ट्रेलिया विश्व कप का मेजबान है लेकिन यह विविध पृष्ठभूमि वाले सभी लोगों के लिए घरेलू विश्व कप होगा।इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कहां से आते हैं।हमने देखा है कि भारत और पाकिस्तान मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं और इसमें खरीदने वाले 80 फीसदी वे लोग हैं जो ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं।' कुल 16 टीमें इस विश्व कप में खेलेंगी जो 16 अक्टूबर को शुरू होगा और फाइनल 13 नवम्बर को मेलबर्न में खेला जाएगा।बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच T20 World Cup 2022 का सुपर 12 मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा।

WhatsApp Group Join Now

T20 World Cup 2022 की तैयारी जोरी पर

पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप ट्रॉफी पर्थ में पहुंच चुकी है और पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन हेलीकाप्टर के जरिये ट्रॉफी को लेकर स्थानीय प्रशंसकों के बीच पहुंचे हैं। 50 दिनों की काउंटडाउन क्लॉक और म्यूरल का जीलॉन्ग में अनावरण किया गया जहां विश्व कप का ओपनिंग मैच 2014 के चैंपियन श्रीलंका और नामीबिया के बीच 16 अक्टूबर को खेला जाएगा।8 लाख से ज्यादा दर्शकों के विश्व कप में आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान,इन धुरंधरों के कंधों पर होगी खिताब जिताने की जिम्मेदारी

Tags

Share this story