इस समय भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है. जहां टीम ने वेस्टर्न ऑस्टेलिया के साथ 2 वॉर्म-अप मैच खेले. जिसमें टीम इंडिया को एक में जीत मिली तो वहीं दूसरे में हार का सामना करना पड़ा. टीम इडियां ने ये मैच पर्थ (Perth) में खेले थे. अब टीम इंडिया का खाफिला पर्थ से आगे बढ़ते हुए ब्रिस्बेन (Brisbane) पहुंच गया है.
जहां टीम इंडिया को अपने दो ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेलने हैं. टीम इंडिया को ये दो मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने हैं. जिसके लिए टीम इंडिया पर्थ से शुक्रवार को ब्रिस्बेन के लिए निकल चुकी है.
अब होगी भारत की असली परीक्षा
भारत (INDIA) की टीम की असली तागत और तैयारियों का जायजा ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दो आधिकारिक अभ्यास मैचों में हो जाएगा. इन मैचों में भारती की बल्लेबाजी की जहां कठिन परिक्षा होगी तो वहीं गेंदबाजी में कितना दम है ये भी देखने को मिलेगा. बुमराह के ना होने पर अब भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह पर ही पूरा दारोमदार होगा. वहीं रोहित, विराट और सूर्याकुमार यादव पर रन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
कहां देख सकेंगे फैंस ये मैच
भारतीय टीम को इसी मैदान पर 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वॉर्म-अप मैच खेलना है. इन दोनों मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर किया जाएगा. जहां भारतीय फैंस इसका पूरा आनंद उठा सकते हैं.
शमी, सिराज और शार्दुल पर फैसला
बुधवार की सुबह बेंगलुरु से रवाना हुए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर शुक्रवार को गाबा में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. भारत की ओर से अभी तक जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है. ये तीनों तेज गेंदबाज अब जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया में ऑडिशन देते हुए नजर आएंगे.

भारत की टी20 विश्व कप टीम
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- केएल राहुल
- विराट कोहली
- सूर्यकुमार यादव
- दीपक हुड्डा
- ऋषभ पंत
- दिनेश कार्तिक
- हार्दिक पांड्या
- आर अश्विन
- युजवेंद्र चहल
- अक्षर पटेल
- भुवनेश्वर कुमार
- हर्षल पटेल
- अर्शदीप सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी:
- मोहम्मद शमी
- मोहम्मद सिराज
- शार्दुल ठाकुर
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव