T20 World Cup 2022: आज से मेगा इवेंट का हुआ आगाज,जाने कैसे मिलेंगे प्वाइंट्स और कितना मिलेगा ईनाम

 
T20 World Cup 2022: आज से मेगा इवेंट का हुआ आगाज,जाने कैसे मिलेंगे प्वाइंट्स और कितना मिलेगा ईनाम

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में आठवें टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 world cup 2022) का आगाज आज से हो गया है. 29 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे. टीमों की बात करें तो 16 देश इसमें हिस्सा ले रहे हैं. आठ टीमों को सुपर-12 में सीधे जगह मिली है. वहीं, आठ टीमें पहले दौर में खेलेंगी. वहां दो ग्रुपों में चार-चार टीमों को बांटा गया है.दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-12 में प्रवेश करेंगी.

पहले राउंड में ये टीमें भाग लेंगी

  • ग्रुप ए- यूएई, नीदरलैंड, नामीबिया, श्रीलंका.
  • ग्रुप बी- वेस्टइंडीज, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे.

सुपर-12 के मुकाबले कब शुरू होंगे?

सुपर-12 के मुकाबले शनिवार 22 अक्तूबर को शुरू होंगे.

सुपर-12 में ये टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी

  • ग्रुप-1: इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, ग्रुप ए विजेता और ग्रुप बी उप-विजेता.
  • ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, ग्रुप ए उप-विजेता और ग्रुप बी विजेता.

ICC ने सभी टीमों को चेताया

ICC ने ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली टीमों को मैच के दौरान नए नियमों को याद रखने के लिए कहा है. टी20 क्रिकेट के रोमांचक खेल को देखते हुए निर्णायक क्षण जीत और हार के बीच अंतर कर सकते हैं. आईसीसी ने हाल में खेल की परिस्थितियों में कई बदलावों की घोषणा की थी, जो 1 अक्टूबर से लागू हो गए थे और कुछ आस्ट्रेलिया में चर्चा का विषय बन सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
T20 World Cup 2022: आज से मेगा इवेंट का हुआ आगाज,जाने कैसे मिलेंगे प्वाइंट्स और कितना मिलेगा ईनाम

T20 World Cup में कैसे मिलेंगे पॉइंट्स?

ग्रुप स्टेज में हर मैच में जीत हासिल करने वाली टीम को 2 पॉइंट दिए जाएंगे.मैच टाई होने की स्थिति में सुपर ओवर से फैसला होगा. वहीं किसी कारण सुपर ओवर मुमकिन नहीं हो पाया या मैच रद्द हो गया तो दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिलेगा। मैच हारने वाली टीम को कोई पॉइंट नहीं मिलेगा. ग्रुप स्टेज में अगर दो टीमों के पॉइंट्स समान रहे तो उनके बीच जीत की संख्या और नेट रन रेट के आधार पर यह फैसला होगा कि आगे कौन सी टीम बढ़ेगी.

इन मैदानों पर खेला जाएगा वर्ल्ड कप

मैचों की मेजबानी के लिए सात स्थानों को चुना गया है।

  • मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
  • सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
  • कार्दिनिया पार्क स्टेडियम
  • द गाबा
  • एडिलेड ओवल
  • बेलेरिव ओवल
  • पर्थ स्टेडियम

T20 World Cup 2022 की प्राइज मनी?

वर्ल्ड कप का प्राइज मनी पूल 5.6. मिलियन डॉलर, यानी करीब 46 करोड़ 8 लाख रुपए का है. 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले फाइनल में ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर, यानी 13 करोड़ 17 लाख रुपए मिलेंगे. वहीं, रनरअप टीम को 6 करोड़ 60 लाख रुपए मिलेंगे.

टूर्नामेंट के अंत में सेमीफाइनल से बाहर होने वाली 2 टीमों को 4,00,000 डॉलर (3 करोड़ 30 लाख रुपए) और बाकी बची 8 टीमों को 70,000 डॉलर (57 लाख 61 हजार) रुपए मिलेंगे.

सुपर 12 फेज के 30 मैचों में से हर एक मैच जीतने पर टीमों को 40,000 डॉलर (32 लाख 51 हजार रुपए) मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022- अब आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में भी देख सकेंगे भारतीय टीम के सभी मैच,आईसीसी के साथ हुआ करार

Tags

Share this story