T20 World Cup 2022: अब आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में भी देख सकेंगे भारतीय टीम के सभी मैच,आईसीसी के साथ हुआ करार

 
T20 World Cup 2022: अब आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में भी देख सकेंगे भारतीय टीम के सभी मैच,आईसीसी के साथ हुआ करार

T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। वह टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के मैचों का आनंद सिनेमा हॉल में ले सकेंगे। टीम इंडिया के मैच आईनॉक्स के मल्टीप्लेक्स में दिखाए जाएंगे। इसके लिए आईनॉक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ करार किया है। मंगलवार (11 अक्तूबर) को आईनॉक्स लेजर लिमिटेड ने इसकी जानकारी दी।

आईनॉक्स के देश में 165 मल्टीप्लेक्स हैं। वह 74 शहरों में 705 स्क्रीन पर फिल्मों को दिखाता है। पूरे भारत में इसकी सीटों की संख्या 1.57 लाख है। इस साल मार्च में आईनॉक्स लीजर और पीवीआर ने विलय की घोषणा की थी।

T20 World Cup के लिए ये हुआ करार

करार के मुताबिक आईनॉक्स के मल्टीप्लेक्स में भारतीय टीम के सभी ग्रुप मैचों का प्रसारण होगा। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्तूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। ग्रुप मैचों के अलावा आईनॉक्स में सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी दिखाए जाएंगे। कंपनी ने अपने बयान में कहा, ''देशभर के 25 से अधघिक शहरों में आईनॉक्स के मल्टीप्लेक्स में टीम इंडिया के सभी मैचों का प्रसारण किया जाएगा।''

WhatsApp Group Join Now
T20 World Cup 2022: अब आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में भी देख सकेंगे भारतीय टीम के सभी मैच,आईसीसी के साथ हुआ करार

ये बोले आईनॉक्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर

आईनॉक्स लीजर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद विशाल ने कहा, "सिनेमाघरों में क्रिकेट की स्क्रीनिंग करके हम अपने देश में सबसे पसंदीदा खेल यानी क्रिकेट के साथ विशाल स्क्रीन अनुभव और आवाज के रोमांच को एक साथ ला रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप का उत्साह और उसकी भावनाएं जुड़ जाएंगी।"

16 अक्टूबर से शुरू होगा T20 World Cup

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण 16 अक्तूबर से शुरू होगा। पहले राउंड के बाद सुपर-12 के मुकाबले 22 अक्तूबर से शुरू होंगे। फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Tags

Share this story