T20 World Cup 2022: पंत इज बैक! ठीक हुए ऋषभ, न्यूजीलैंड के खिलाफ उगल सकते हैं बल्ले से आग..

 
T20 World Cup 2022: पंत इज बैक! ठीक हुए ऋषभ, न्यूजीलैंड के खिलाफ उगल सकते हैं बल्ले से आग..

IND vs NZ: आज (19 अक्टूबर) को भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ अपना दूसरा वॉर्म-अप मैच खेलेगी. इससे पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जहां पहले वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नहीं खेले तो आज न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके खेलने की उम्मीद जताई जा रही है.

आपको बता दे कि सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच खेले गए पहले अभ्यास में ऋषभ पंत टीम में नजर नहीं आए. इस मैच से बाहर बैठे पंत को टीम इंडिया के डग आउट में देखा गया. जहां पर पंत के पैर में चोट लगी हुई थी. पंत ने अपने घुटने को पट्टी से बांधा हुआ था. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुईं थी.

WhatsApp Group Join Now

अब पंत का एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को आईसीसी और टी20 वर्ल्ड कप के ऑफिशियल पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो का कैप्शन लिखा गया है. पंत इज बैक.. इस वीडियो में पंत पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं. वो बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिंग की भी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. अब पंत आज होने वॉर्म-अप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चोट की वजह से अपने कई अहम खिलाड़ी गंवाने पड़े हैं. जहां रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर चोट के चलते बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम ऋषभ पंत को खोना नहीं चाहेगी.

ये मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम (The Gabba) में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समायनुसार 1:30 से खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के फैंस इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं. इस मैच में पिछले मैच के हीरो मोहम्मद शमी पर नजर रहेंगी.

T20 World Cup 2022: पंत इज बैक! ठीक हुए ऋषभ, न्यूजीलैंड के खिलाफ उगल सकते हैं बल्ले से आग..

भारत की टी20 विश्व कप टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • केएल राहुल
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • दीपक हुड्डा
  • ऋषभ पंत
  • दिनेश कार्तिक
  • हार्दिक पांड्या
  • आर अश्विन
  • युजवेंद्र चहल
  • अक्षर पटेल
  • भुवनेश्वर कुमार
  • मोहम्मद शमी
  • हर्षल पटेल
  • अर्शदीप सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी:

  • मोहम्मद सिराज
  • शार्दुल ठाकुर

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Tags

Share this story