T20 World Cup 2022: श्रीलंका-नीदरलैंड ने ग्रुप A से सुपर 12 में बनाई जगह, अब 27 को भारत से होगी टक्कर

 
T20 World Cup 2022: श्रीलंका-नीदरलैंड ने ग्रुप A से सुपर 12 में बनाई जगह, अब 27 को भारत से होगी टक्कर

टी20 वर्ल्ड कप 2022  (T20 World Cup 2022) के क्वालीफायर राउंड के 10वें मैच के बाद सुपर 12 के लिए 2 टीमें मिल गई हैं. ग्रुप A की स्थिति साफ हो गई है. इस ग्रुप से श्रीलंका ने 3 में से 2 मैच जीतकर 4 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप में टॉप करते हुए सुपर 12 में जगह बना ली है. श्रीलंका के साथ ही नीदरलैंड की टीम ने भी 3 मैचों में से 2 मैच जीतकर 4 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप में नंबर 2 पर रहेत हुए सुपर 12 में जगह बना ली है. नीदरलैंड की टीम ग्रुप A की रनर-अप टीम है. जिसकी बदौलत अब नीदरलैंड का मुकाबला 27 अक्टूबर को सुपर 12 में इंडिया से उसके दूसरे मैच में होगा.

कल और मिलेंगी सुपर 12 की दो टीम

अब कल यानी 21 अक्टूबर को सुपर 12 में पहुंचने वाली दो टीमें भी हमें मिल जाएंगी. कल ग्रुप B में वेस्टइंडीज-आयरलैंड और स्कॉटलैंड-जिम्बाब्वे की टीमों की आपस में भिड़त होगी. जिसके बाद सुपर 12 के लिए ग्रुप B से भी दो टीमें प्रवेश कर जाएंगी. इस ग्रुप से कल दो जो टीमें जीतेंगी वो सीधा सुपर 12 में एंट्री कर लेंगी.

WhatsApp Group Join Now

ग्रुप एक में आज हुए 2 मैच

आज का पहला मैच में एशियाई चैंपियन श्रीलंका-नीदरलैंड (Sri Lanka vs Netherland)  के बीच खेला गाय है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना लिए हैं. जबाव में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी और मैच 16 रनों से हार गई. इसी के साथ ही श्रीलंका का टीम ने ग्रुप A से सुपर 12 में प्रवेश कर लिया है.

T20 World Cup 2022: श्रीलंका-नीदरलैंड ने ग्रुप A से सुपर 12 में बनाई जगह, अब 27 को भारत से होगी टक्कर

आज का दूसरा मैच यूएई और नामीबिया (UAE vs NAM) का आमना सामना हुआ. जहां यूएई की टीम ने नामीबिया को 7 रनों से हरा दिया. इस मैच में यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 148 रन का स्कोर बनाया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी. इसी के साथ नीदरलैंड की टीम ने सुपर 12 में जगह बना ली.

T20 World Cup 2022: श्रीलंका-नीदरलैंड ने ग्रुप A से सुपर 12 में बनाई जगह, अब 27 को भारत से होगी टक्कर
credit- twitter

अब भारत औऱ नीदरलैंड की होगी टक्कर

भारत को 23 अक्टूबर को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. उसके बाद 27 अक्टूबर को भारत अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड से भीड़िने वाली है. नीदरलैंड की टीम ग्रुप A की रनरअपन टीम बनकर उभरी है. जिसके तहर अब नीदरलैंड भारतीय टीम से दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी.

T20 World Cup 2022: श्रीलंका-नीदरलैंड ने ग्रुप A से सुपर 12 में बनाई जगह, अब 27 को भारत से होगी टक्कर

टी20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले (भारतीय समयानुसार)

पहला मैच
23 अक्टूबर बनाम पाकिस्तान, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न

दूसरा मैच
27 अक्टूबर बनाम ग्रुप-ए रनरअप, दोपहर 12.30 बजे, सिडनी

तीसरा मैच
30 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, शाम 4.30 बजे, पर्थ

चौथा मैच
2 नवंबर बनाम बांग्लादेश, दोपहर 1.30 बजे, एडिलेड

पांचवा मैच
6 नवंबर बनाम ग्रुप-बी विनर, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

Tags

Share this story