comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलT20 World Cup 2022: सुपर 12 की स्थिति हुई साफ, ये टीमें हुईं बाहर, जानें कौनसी टीम ने किस ग्रुप में बनाई जगह

T20 World Cup 2022: सुपर 12 की स्थिति हुई साफ, ये टीमें हुईं बाहर, जानें कौनसी टीम ने किस ग्रुप में बनाई जगह

Published Date:

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022  (T20 World Cup 2022) में आज क्वालीफायर राउंड का अंत हो गया. जिसके साथ हमें सुपर 12 में जाने वाली 4 टीमें मिल गई हैं. श्रीलंका और नीदरलैंड की टीमें शुक्रवार को ही सुपर 14 में एंट्री मार चुकी थी. ऐसे में आज अपने-अपने मैच जीतकर आयलैंड और जिम्बाब्वे ने भी सुपर 12 में धमाकेदार एंट्री मार ली है. इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप से दो बार की टी20 विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज, नामीबिया, यूएई और स्कॉटलैंड की विदाई हो गई है.

ग्रुप 1

ग्रुप 1 में श्रीलंका और आयरलैंड की टीम ने जगह बनाई है. इस ग्रुप में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें पहले से ही मौजूद थी. अब श्रीलंका और आयरलैंड ने भी इस ग्रुप में जहग पा ली है. अब इस ग्रुप में एशिया की भी दो टीमें शामिल हैं. ऐसे में अफगानिस्तान और श्रीलंका से एशियाई फैंस को बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी.

ग्रुप 2

ग्रुप 2 में जिम्बाब्वे और नीदरलैंड की टीम ने एंट्री मार ली है. इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका की टीमें पहले से ही शामिल थी. अब इस ग्रुप में क्वालीफायर में जीत कर जिम्बाब्वे और नीदरलैंड ने भी जगह बना ली है. इस ग्रुप में एशिया की तीन टीमें मौजूद हैं. ऐसे में पाकिस्तान, इंडिया और बांग्लादेश के बीच रोमांचक जंग देखने के लिए मिलेगी.

  • ग्रुप-1: इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, श्रीलंका, आयरलैंड
T20 World Cup 2022

ग्रुप A: श्रीलंका और नीदरलैंड

श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम ने ग्रुप A से सुपर 12 में एंट्री मारी है. इस ग्रुप में 4 प्वाइंट्स के साथ टॉप करते हुए श्रीलंका विनर रही. जबकि नीदरलैंड की टीम 4 प्वाइंट्स के साथ नंबर 2 पर रहते हुए रनरअप बनी. अब 27 अक्टूबर को भारतीय टीम के साथ नीदरलैंड की टीम भिड़ेगी.

  • ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड
T20 world cup 2022

ग्रुप B: जिम्बाब्वे और आयरलैंड

इस ग्रुप में टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. इस ग्रुप से दो बार की टी20 विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज बाहर हो गई. आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से मात देते सुपर 12 में जगह बनाई है.

ऑस्ट्रेलिया में आठवें टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 world cup 2022) का आगाज यूं तो 16 अक्टूबर से हो गया था. लेकिन असली धूम-धड़ाका कल यानी 22 अक्टूबर से होने वाला है. अब तक टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा राउंड खेला जाएगा. जहां 12 टीमें टॉप 4 फाइनलिस्ट टीम बनना चाएंगी.

ये 4 टीमें हुईं बाहर – वेस्टइंडीज, नामीबिया, यूएई और स्कॉटलैंड बाहर

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Health Benefits: बुढ़ापे को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये ड्राई फूड

Makhana Benefits: चैत्र नवरात्रि चल रही है। कई लोगों...