T20 World Cup 2022: Bhuvneshwar Kumar को Wasim Jaffer ने आईना दिखाते हुए कही ये बड़ी बात, जानें पूरा मामला

 
T20 World Cup 2022: Bhuvneshwar Kumar को Wasim Jaffer ने आईना दिखाते हुए कही ये बड़ी बात, जानें पूरा मामला

T20 World Cup 2022: भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इंडियन पेसर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उनके इस बयान से जहां भुवी के फैंस खुशी हैं. जाफर ने भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें भारतीय टीम का प्रमुख अस्त्र बताया है. जाफर यहीं नहीं रूके उन्होंने भुवनेश्वर को टी20 वर्ल्डकप में भारत की ओर से सबसे बड़ा तरूप का इक्का बताया है.

जाफर ने भुवनेश्वर की गेंद को स्विंग कराने में कला की जमकर तारिफ करते हुए कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में जो गेंदबाज स्विंग कराते हैं उनके सामने बल्लेबाजों का काफी दिक्कत होती है. आपने कई गेंदबाजों को इसे स्विंग करते हुए नहीं देखा होगा, लेकिन भुवी इसमें माहिर हैं.

WhatsApp Group Join Now

जाफर ने आगे कहा कि जब से भुवनेश्वर टीम में वापस आया है. वह अच्छा कर रहा है और उसे एक अच्छी बल्लेबाजी लाइन-अप के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा. मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि वह विश्व कप टीम में होगा. यह निश्चित है. इसके साथ ही वो वर्ल्डकप में अपने गेंदबाजी से बेहद खतरनाक भी साबित होगा.

T20 World Cup 2022

T20 World Cup 2022: Bhuvneshwar Kumar को Wasim Jaffer ने आईना दिखाते हुए कही ये बड़ी बात, जानें पूरा मामला
image credits: Twitter

आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ चल रही तीन टी20 मैचों की सीरीज का हिस्सा हैं. उन्होंने ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटल को पहले मैच में शून्य के स्कोर पर अपनी इनस्विंग गेंद से क्लीन बोल्ड किया था. जिसके साथ ही भुवनेश्वर ने पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में फिर आयरलैंड के खिलाफ अपनी धारधार गेंदबाजी का नमूना पेश किया था.

भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट झटके हैं. जबकि 121 वनडे मैचों में 141 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वे टी20 इंटरनेशनल में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं. भुवी ने इस फॉर्मेट के 67 मैचों में 67 विकेट लिए हैं. उनका वनडे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 विकेट लेकर 42 रन देना रहा है. जबकि टी20 में 5 विकेट लेकर 24 रन देना बेस्ट परफॉर्मेंस रहा है.

ये भी पढ़ें : IND Vs ENG T20: संजू ने भुवि की तेज तर्रार गेंद पर जड़ा गगनचुंबी शॉट, वीडियो देख फैंस हुए खुशी से लोट-पोट

Tags

Share this story