T20 world cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

 
T20 world cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 world cup 2022) का आगाज 16 अक्टूबर से होने वाला है. जहां दुनियां भर की 16 टीमों के धमाकेदार बल्लेबाज अपने बल्ले से आग उगलते हुए नजर आने वाले हैं. आप फटाफट क्रिकेट के इस गेम में अक्सर छक्के और चौके देखते रहता चाहते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि टी 20 क्रिकेट में ऐसे कौन से बल्लेबाज हैं जिन्होंने रन चेज करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मुश्किल वक्त में रन चेज करते हुए बनाए हैं. नहीं तो आज हम आपको ऐसे ही पांच कमाल के बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं. तो आइए शुरू करते हैं.

T20 world cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

1 विराट कोहली (Virat Kohli) 

विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. कोहली के आंकड़े रनचेज करते वक्त धमाकेदार रहे हैं. विराट कोहली ने रन चेज करते हुए 90.35 के एवरेज के साथ 1536 रन बनाए हैं.

  • रन: 3660
  • मैच: 107
  • औसत: 50.8
  • उच्च स्कोर: 122*
  • स्ट्राइक रेट: 138.1
  • 50/100: 33/1

2 डेविड वॉर्नर (David Warner)

डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक और विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने रन चेज करते हुए 41.20 के एवरेज के साथ 1995 रन बनाए हैं.

WhatsApp Group Join Now
  • रन: 2684
  • मैच: 91
  • औसत: 33.5
  • उच्च स्कोर:100*
  • स्ट्राइक रेट: 140.9
  • 50/100: 22/1

3 रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा किसी भी परिचय के मौहताज नहीं हैं. हिटमैन की तूफानी बैटिंग की दुनियां दीवानी है. रोहित ने रन चेज करते हुए 29.82 के एवरेज के साथ 1993 रन बनाए हैं.

  • रन: 3694
  • मैच: 139
  • औसत: 32.4
  • उच्च स्कोर: 118
  • स्ट्राइक रेट: 141.2
  • 50/100: 28/4

4 बाबर आजम (Babar Azam)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और वर्तमान में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बाबर आजम ने रन चेज करते हुए 48.47 के एवरेज के साथ 1018 रन बना चुके हैं.

  • रन: 2939
  • मैच: 84
  • औसत: 43.2
  • उच्च स्कोर: 122
  • स्ट्राइक रेट: 129.9
  • 50/100: 26/2

5 ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)

ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक हैं. मैक्सवेल के आगे अच्छे अच्छे गेंदबाज पानी मांगते हुए नजर आते हैं मैक्सवेल ने रन चेज करते हुए 41.00 के एवरेज के साथ 902 रन बनाए हैं.

रन: 2024
मैच: 90
औसत: 29.3
उच्च स्कोर: 145*
स्ट्राइक रेट: 152.2
50/100: 9/3

विश्व क्रिकेट के ये पांच बल्लेबाज ऐसे हैं. जिन्होंने टी20 क्रिकेट में छक्के-चौके लगाकर धूम-धड़ाका तो किया लेकिन इसके साथ-साथ मुश्किल वक्त में पिच पर ठहर कर गजब की बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत भी दिलाई है. इसी के चलते ये सभी बल्लेबाज टी 20 क्रिकेट के सबसे से सफल रन चेज करने बाले बल्लेबाजों में शुमार हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story