T20 World Cup 2022: कब हुई टी20 क्रिकेट की शुरुआत ? जानें वर्ल्ड कप का पूरा इतिहास

 
T20 World Cup 2022: कब हुई टी20 क्रिकेट की शुरुआत ? जानें वर्ल्ड कप का पूरा इतिहास

T20 World Cup 2022: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) है. आज हम आपको इस टी20 क्रिकेट के इतिहास के बारे में बताने वाले हैं. इसका सबसे बड़ा टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) होता है. जिसका आठवां संस्करण 16 अक्टूबर 2022 से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाला है. जिसमें पहले टी20 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम (India) का भी धमाकेदार जलवा देखने को मिलेगा.तो आइए बिना देर करते हुए आपको बताते हैं टी20 क्रिकेट का पूरा इतिहास.

कब से हुई टी20 क्रिकेट की शूरूआत

टी20 क्रिकेट की शुरुआत साल 2005 में हुई थी. इसी साल फरवरी को पहला टी20 मैच खेला गया था. ये मैच 17 फरवरी 2005 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में हुआ था. ये पहला मैच था तो इसको उतना भाव नहीं मिला जितान उस समय वनडे मैच को मिलता था. लेकिन समय के साथ टी20 क्रिकेट भी लोकप्रिय होता चला गया. टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए साल 2007 में आईसीसी ने एक बड़ा कदम उठाया.

WhatsApp Group Join Now

2027 में हुआ पहली बार ये बड़ा आयोजन

साल 2007 में आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण का आयोजन किया. ये सबसे पहला टी20 वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था. जिसके बाद से अब तक 6 बार और टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो चुका है.

  • 2007 - दक्षिण अफ्रीका
  • 2009 - इंग्लैंड
  • 2010 - वेस्टइंडीज
  • 2012 - श्रीलंका
  • 2014- बांग्लादेश
  • 2016 - भारत में
  • 2021 - यूएई (भारत होस्ट नेशन)

कब-कब किस-किस ने जीती ट्रॉफी

टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण भारत ने उस वक्त के युवा कप्तान एम एस धोनी की कप्तानी में जीता था. जिसके बाद से अब तक टी20 वर्ल्ड कप को कई नए विजेता समय-समय पर मिलते रहे. तो नजर डालते हैं अब तक की सभी टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीमों पर.

T20 World Cup 2022: कब हुई टी20 क्रिकेट की शुरुआत ? जानें वर्ल्ड कप का पूरा इतिहास
  • 2007 - होस्ट दक्षिण अफ्रीका : भारत ने जोहान्सबर्ग में पाकिस्तान को फाइनल में 5 रनों से हराकर पहला T20 world cup जीता.
  • 2009 - होस्ट इंग्लैंड : पाकिस्तान ने लॉर्ड्स मे श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर दूसरा T20 world cup जीता.
  • 2010 - होस्ट वेस्टइंडीज : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को बारबडोस में 7 विकेट से हराते हुए तीसरा T20 world cup जीता.
  • 2012 - होस्ट श्रीलंका : वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को कोलंबो में 36 रनों से हराते हुए चौथा T20 world cup जीता.
  • 2014 - होस्ट बांग्लादेश : श्रीलंका ने भारत को ढाका में 6 विकेट से हराकर पांचवां T20 world cup जीता.
  • 2016 - होस्ट भारत : वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को कोलकाता में 4 विकेट से हराकर छठा T20 world cup जीता.
  • 2021 - होस्ट यूएई : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दुबई में 8 विकेट से हराते सातंवा T20 world cup जीता

सबसे ज्यादा टी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने सबसे ज्यादा 2 बार टी20 वर्ल्डकप अपने नाम किया है. वेस्टइंडीजन ने अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप साल 2012 में और दूसरा साल 2016 में जीता है. वेस्टइंडीज की टीम के पास हमेशा से अच्छे ऑलराउंडर रहे हैं. जिसका फायदा उसे टी20 वर्ल्ड कप में मिला है.

इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 world cup 2022) का आगाज 16 अक्टूबर से  से 13 नवम्बर तक होने वाला है. जहां दुनियां भर की 16 टीमों इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार इस वर्ल्ड कप का विजेता कौन बनता है.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Tags

Share this story