T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में किसका पलड़ा है भारी, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकार्ड

T20 world cup 2022

T20 World Cup 2022: केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड और बाबर आजम (Babar Azam) की अगुआई वाली पाकिस्तान (NZ vs PAK) की क्रिकेट टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. दोनों टीमें बुधवार (9 नवंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आमने सामने होंगी. तो आइए आपको बताते हैं कि दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकार्ड के बारे में…

T20 World Cup में ऐसा रहा है दोनों टीमों का सफर

कीवी टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक शानदार खेल दिखाया है. सुपर 12 मुकाबलों में कीवी टीम ने कई बड़ी टीमों को मात देकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया है. न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी सुपर 12 के मैच में आयरलैंड को 35 रन से शिकस्त दी थी.

दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम के लिए मौजूदा टूर्नामेंट काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है. बाबर आजम की टीम इस समय नीदरलैंड्स को धन्यवाद दे रही होगी जिसने साउथ अफ्रीका को मात देकर पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता दिखाया. पाकिस्तान ने अपने आखिरी सुपर 12 के मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर अंतिम चार में एंट्री मारी.

जानिए हेड टू हेड आंकड़े

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड अब तक 28 बार टी20 क्रिकेट में आमने सामने आए हैं. इसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. पाकिस्तानी टीम ने 17 मैच जीते जबकि कीवी टीम को केवल 11 मुकाबलों में ही जीत मिली. पिछले 5 टी20 मैचों में पाकिस्तान ने 4 मैचों में न्यूजीलैंड को धूल चटाई. वहीं कीवी टीम केवल 1 मुकाबला ही जीत सकी. पिछले साल खेले गए टी20 विश्वकप में भी पाकिस्तानी टीम ने ही न्यूजीलैंड को मात दी थी.

T20 World Cup में पाकिस्तान का पलड़ा भारी

टी20 विश्वकप के इतिहास में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम का 6 बार आमना सामना हुआ है जिसमें भी ज्यादातर बार बाजी पाक टीम के ही हाथ लगी. पाकिस्तानी टीम ने 4 मैच जीते जबकि कीवी टीम को केवल 2 बार ही जीत मिली. हाल ही में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को उसी की सरजमीं पर ट्राई सीरीज के फाइनल में शिकस्त दी थी.

NZ vs PAK मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11

पाकिस्तान

न्यूजीलैंड

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Exit mobile version