{"vars":{"id": "109282:4689"}}

T20 World cup, AUS vs ENG Match Preview : रोमांचक भिड़ंत के लिए तैयार है दोनों खतरनाक टीम

 

क्रिकेट इतिहास का जिक्र हो और ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बात ना हो, संभव नहीं है। आपको जानकारी के लिए बता दूं कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय खेल भी क्रिकेट ही है। 20-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीम ही दो दो जीत के साथ तीसरे मैच के लिए आपस में भिड़ेंगे। दोनों टीमों के बीच अपने वर्चस्व के लिए मुकाबला होगा।

एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसे मजबूत टीम को हराकर तीसरे मैच के लिए उतरेगी वहीं इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज और बांग्लादेश पर बड़ी जीत के साथ इस मैच में पहुंचेगी। ऑस्ट्रेलिया को जहां दक्षिण अफ्रीका से जीतने के लिए कश्मकश संघर्ष करना पड़ा वहीं श्रीलंका से आसानी से जीत दर्ज कर ली थी। वहीं इंग्लैंड को दोनों मैच में आसानी से जीत मिल गई।

https://twitter.com/CricketAus/status/1453844528985636871?t=Jm-MOvkdoaBoEYaba3I0Ng&s=19

इन दोनों टीमों के मैच कितना दिलचस्प होगा यह तो आज पता चलेगा लेकिन आस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वॉर्नर का इस मैच पर राय भी सुन लीजिए, ‘‘जाहिर तौर पर वह (इंग्लैंड) ऐसी टीम है जो हर विभाग में अच्छी है। उनका बल्लेबाजी क्रम लंबा हैं और गेंदबाजी में उसके पास कई विकल्प हैं। इंग्लैंड का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा हुआ है।’’

संभावित टीम:

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिन्स (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

https://youtu.be/pxayUFrQ4ko

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2021: उस दिन उन्हें विराट कोहली का बयान मुझे बहुत बुरा लगा, जानिए जडेजा ने ऐसा क्यों कहा