T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप का काउंटडाउन, ये महारिकॉर्ड जान उड़ जाएंगे आपके होश!

 
T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप का काउंटडाउन, ये महारिकॉर्ड जान उड़ जाएंगे आपके होश!

टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ऐसे में टीम इंडिया ने एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये रिकॉर्ड भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराकर हासिल किया है. टीम ने आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20I Team Ranking) में अपने प्वाइंट्स में इजाफा करते हुए अपनी नंबर 1 की पॉजिशन को पुख्ता कर लिया है. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में हार मिली थी.

जिसके बाद रोहित शर्मा की टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए अंतिम 2 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई. जिसकी बदौलत टीम के आईसीसी की टी20 रैंकिंग में अब 268 प्वाइंट्स हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत हारने के बाद 1 प्वाइंट के नुकसान के साथ 250 अंक लेकर 6 नंबर पर बनी हुई है.

WhatsApp Group Join Now

भारत के पास है 7 अंकों की बढ़त

इसके साथ ही भारती टीम को पहले पायदान पर रहते हुए एक बड़ी बढ़त मिल चुकी है. भारतीय टीम के बाद दूसरे नंबर मौजूद इंग्लैंड की टीम 261 प्वाइंट्स हैं. इस समय वो भारत से 7 अंक पीछे चल रही हैं.

https://twitter.com/ICC/status/1574297925093658625

कैसे भारत से आगे निकल सकती है इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम इस समय पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. जहां अब तक 4 मैच खेले जा चुके हैं. पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं. ऐसे में अगर बाकी के 3 मैच जीत इंग्लैंड भारत के करीब पहुंचना चाहेगी.

पाक और अफ्रीका भी सुधार सकते हैं अपना गणित

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम टी20 रैंकिंग में 258 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं. ऐसे में पाकिस्तान इंग्लैंड से बाकी सारे मैच जीत जाता है तो वो साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ देगा. वहीं साउथ अफ्रीका भारत को 28 सिंतबर से शुरू हो रही सीरीज में हरा देती है तो वो भी अपना गणित सुधार लेगी.

T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप का काउंटडाउन, ये महारिकॉर्ड जान उड़ जाएंगे आपके होश!

भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार शुरूआत तो की लेकिन 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने एक गेंद बाकी रहते हुए 187 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इस मैच में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव 69 और विराट कोहली 63 रन बनाए. जबिक अक्षर पटेल ने तीन विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story