{"vars":{"id": "109282:4689"}}

T-20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज को मैन ऑफ द टूर्नामेंट देने पर भड़के शोएब अख़्तर कहा असली हक़दार “बाबर आज़म” - लोगो ने उड़ाया मजाक

 


यूएई में भारत द्वारा होस्ट किए गए साल 2021 का टी-20 वर्ल्डकप कल खत्म हो गया है। न्यूजीलैंड को हरा कर ऑस्ट्रेलिया इस साल की टी-20 चैम्पीयन बन गई है। ऑस्ट्रेलिया ने 14 नवंबर की रात आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जीता। उसके ओपनर डेविड वार्नर प्लेयर ऑफ द टूनार्मेंट चुने गए। उन्होंने टूर्नामेंट में 7 मैच खेले। इसमें उन्होंने 48.17 के औसत से 289 रन बनाए।

उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में 32 चौके और 10 छक्के लगाए। टूर्नामेंट के दौरान 146.70 का स्ट्राइक रेट रहा। हालांकि, उनका प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना जाना पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख़्तर को नागवार गुजरा है। उनके मुताबिक, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना जाना चाहिए था।

अब आप क्रिकेट का गणित लगा कर समझे की पाकिस्तान के सेमीफ़ाइनल में हार जाने के बाद शोएब अख़्तर की मानसिक स्तिथि क्या हो गई है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टूर्नामेंट में 6 मैच में 60.60 के औसत और 126.25 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए। उन्होंने टूर्नामेंट में 28 चौके और 5 छक्के लगाए। अब औसत रन रेट और मात्र 14 रन छोड़ दिया जाए तो पाकिस्तानी कप्तान ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज के सामने दूर-दूर तक नहीं टिकते नजर आते हैं।

Source-SKY SPORTS

क्रिकेट के पंडितो को सोचने पर विवश कर दिया है की शोएब अख़्तर किस हिसाब से बाबर आज़म को मैन ऑफ द टूर्नामेंट दिलवाना चाहते हैं। पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज ने डेविड वार्नर को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिए जाने के बाद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘वास्तव में यह देखने के लिए उत्सुक था कि बाबर आजम मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने। निश्चित रूप से पक्षपातूर्ण फैसला।’ उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल है।

https://twitter.com/shoaib100mph/status/1459951425434402816?s=20

उनके ट्वीट पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोगों ने उनकी बात से सहमित जताई है, जबकि कुछ लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया। विनय झा लिखते है- ये दुःख काहे नही ख़त्म हो रहा है बे।रश्मी कौशिक लिखती है की- लाल फूल,नीला फूल, ऑस्ट्रेलियाई ब्यूटीफूल।

गजेंद्र भाटी ने लिखा कि पाकिस्तान के शोएब अख़्तर का बस ना चले नहीं तो आईसीसी कठघरे में खड़ा कर दे। कालीराम गुहाना लिखते है की- स्कूल नहीं जाओगे तो ऐसे ही गणित में गलती करोगे। हरीओम् प्रजापति ने लिखा आईसीसी आपसे हाथ जोड़ कर विनती है की कृपया बाबर आज़म को मैन ऑफ द मैच दे दो वरना कब यह बॉल की जगह पथर फ़ैकने लगेगा पता नहीं चलेगा।

यह भी पढ़े: T20 World Cup: बाबर की कप्तानी से हारा पाकिस्तान

यह भी देखे:

https://youtu.be/6DdhWbRM6Ng