T20 World Cup: लाइव शो के दौरान हुई शोएब अख्तर की बेइज्जती, क्या है पूरा मामला

 
T20 World Cup: लाइव शो के दौरान हुई शोएब अख्तर की बेइज्जती, क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान के चैनल पीटीवी स्पोर्ट्स पर शोएब अख्तर को बेइज्जती का सामना करना पड़ा है। पीटीवी पाकिस्तान का सरकारी प्रसारक है। इसके बाद उन्होंने लाइव शो में इस्तीफा दे दिया और शो से बाहर निकल गए। 

पीटीवी स्पोर्ट्स के शो गेम ऑन है के दौरान होस्ट नौमान नियाज ने शोएब के साथ ऐसी अभद्रता की कि उन्हें शो से बाहर जाने को कह दिया। इस कार्यक्रम में शोएब के अलावा विवियन रिचर्ड्स और डेविड गोवर जैसे दिग्गज मौजूद थे।

https://twitter.com/Kamran_KIMS/status/1453060639715471360?t=577F3-3lQ8XeEdPceKqteQ&s=19

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की जीत के बाद इस शो में यह वाक़या हुआ है। सभी दिग्गज मिलकर मैच का विश्लेषण कर रहे थे। हालांकि उस समय यह मैच शुरू नहीं हुआ था। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

क्या है पूरा मामला:

शो में अफरीदी ने पीएसएल टीम लाहौर कलंदर्स को शाहीन अफरीदी और हरीश रऊफ की गेंदबाजी निखारने का श्रेय दिया। हालांकि बाद में शो के होस्ट ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें शो से जाने को कह दिया।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/FaakhirRizvi/status/1453101147615420421?t=84vd5XoQ-FuOmxQZ194MWg&s=19

यह सब वाकया शोयब को समझ भी नहीं आया। अचानक नोमान शोएब अख़्तर पर भड़क गए। नोमान ने शो में शोएब को झिड़कते हुए कहा, ''तुम थोड़े असभ्य हो और मैं ये कहना नहीं चाहता, लेकिन ज़्यादा स्मार्ट बनना है तो तुम यहाँ से जा सकते हो।''

T20 World Cup: Shoaib Akhtar was insulted during the live show, what is the whole matter

तभी शोएब ने अपना माइक निकालते हुए अपना इस्तीफा दे दिया, शोयब ने कहा ''मुझे बेहद ख़ेद है। मैं पीटीवी से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ। नेशनल टीवी पर जिस तरह से मेरे साथ व्यवहार किया गया है, उसे देखते हुए मुझे यही लगता है कि अब बस और नहीं। इसलिए मैं जा रहा हूँ। शुक्रिया''

https://youtu.be/8tzg2Whls4g

ये भी पढ़ें: पूरी दुनिया पर मुसलमानों ने हुकूम कैसे बना लिया?

Tags

Share this story