TATA WPL: शेफाली वर्मा ने मचाया तहलका, आधी पिच पर आकर की छक्के-चौकों की बरसात, देखें वीडियो

TATA WPL

TATA WPL: भारतीय टीम की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) का धमाका एक बार फिर महिला प्रीमियर लीग में देखने को मिला. उन्होंने एक बार फिर मैदान पर तूफान ला दिया. शेफाली जब तक क्रीज पर रहीं उन्होंने गेंदबाजों की जमकर कूटाई की. शेफाली ने आतिशी शॉट्स खेले जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से आग की तरह वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट भी आ रहे है. जहां फैंस शेफाली की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए रूक ही नहीं रहे हैं.

ये वीडियो वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के 18वें मैच का है. जहां मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली थी. जहां दिल्ली की टीम ने मुबईं को बुरी तरह पीट डाला. इस मैच में दिल्ली ने 9 ओवर में 9 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस जीत की नीवं शेफाली वर्मा ने ही रखी.

शेफाली ने मचाया तहलका

इस मैच में शेफाली वर्मा पारी की शुरूआत करने के लिए मेग लैनिंग के साथ आईं. जिन्होंने आते ही मैदान पर धमाका कर दिया. शेफाली ने चौके-छक्कों की मैदान पर बारिश कर दी. शेफाली ने आतिशी बल्लेबाजी 15 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाए. शेफाली इस मैच में दुर्भाग्यशाली रहीं और हेली मैथ्यूज की गेंद पर स्टंप आउट हो गईं.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) की टीम ने 9 विकेट से मात दे दी है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 109 रन बनाए हैं. दिल्ली की टीम ने 110 रनों के लक्ष्य को 9 ओवर में 110 रन बनाकर जीत लिया. इस जीत के साथ अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गई है. इस मैच को शेफाली वर्मा और एलिस कैप्सी ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर 9 ओवर में ही खत्म कर दिया.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Exit mobile version