TATA IP 2022, LSG vs DC: TATA IP 2022, LSG vs DC: लखनऊ ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, डी कॉक ने खेली 80 रनों की धमाकेदार पारी

 
TATA IP 2022, LSG vs DC: TATA IP 2022, LSG vs DC: लखनऊ ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, डी कॉक ने खेली 80 रनों की धमाकेदार पारी

TATA IP 2022, LSG vs DC: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से मिले 150 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) ने 19.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इसी के साथ दिल्ली की टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

लखनऊ सुपर जाइंट्स सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock ) ने पारी की पहली ही गेंद से विस्फोटक रुख अपनाए रखा. उन्होंने कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में 73 रन जोडे़. लखनऊ को पहला झटका कप्तान राहुल के रुप में लगा. राहुल 25 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 24 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद एवन लुइस को 5 रन के निजी स्कोर पर ललित यादव ने कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराया. लखनऊ के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 52 गेंदे खेली और 9 चौके और 2 छक्के लगाए.

इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 11, क्रुणाल पांड्या ने 19 और आयूष ने 3 गेंदों में 10 रन बनाकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव 2 और ललित यादव ने 1 विकेट लिया.

इससे पहले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. दिल्ली कैपिटल्स की पारी शुरूआत बेहद दमदार हुई और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने डेविड वार्नर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 67 रन जोड़े. दिल्ली को पहला झटका पृथ्वी के रूप में लगा वो 34 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के के साथ 61 रन की धमाकेदार पारी खेलकर कृष्णप्पा गौतम का शिकार बने.

दिल्ली का दूसरा विकेट डेविड वार्नर के रुप में गिरा. वार्नर 4 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बने. इसके बाद रोवमैन पॉवेल भी मात्र 3 रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने सरफराज खान के साथ मिलकर टीम को संभाला और कोई और विकेट नहीं गिरने दिया. दिल्ली ने 3 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 149 रन बनाए.

ऋषभ पंत ने 36 गेंदों मं 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 39 रनों की पारी खेली. वहीं सरफराज ने 28 गेंदों में 3 चौकों के साथ 36 रन बनाए. ये दोनों बल्लेबाज अंत तक नाबाद रहे. लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने 2 जबकि कृष्णप्पा गौत ने 1 विकेट चटकाया.

लखनऊ और दिल्ली की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान.

दिल्ली कैपिटल्स - पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्टजे.

ये भी पढ़ें : TATA IP 2022, LSG Vs DC: लखनऊ के गेंदबाजों ने दिल्ली को 149 रनों पर रोका, पृथ्वी ने बनाए 61 रन

जरूर देखें : IPL 2022: यहां देखिए अब तक की धुआंधार गेंदबाजी, बल्लेबाज को चकमा देकर सीधा क्लीन बोल्ड

https://www.youtube.com/watch?v=Mzu5jHZCzi4

Tags

Share this story