Video TATA IPL 2022: Andre Russell ने गेंद और बल्ले से कुछ यूं बरसाया कहर, देखे ये धमाकेदार वीडियो

 
Video TATA IPL 2022: Andre Russell ने गेंद और बल्ले से कुछ यूं बरसाया कहर, देखे ये धमाकेदार वीडियो

Video TATA IPL 2022: टाटा आईपीएल 2022 का 35वां मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)  के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया.

इस मैच को भले ही कोलकाता की टीम हार गई लेकिन आंद्रे रसेल (Andre Russell) का जलवा इस मैच में देखने को मिला. इस मैच में पहले गेंद फिर बल्ले से धमाल मचाते हुए रसेल ने आईपीएल इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है.

इस मैच में आंद्रे रसेल ने गुजरात की पारी के 20वें ओवर की शुरूआती 2 गेंदों पर 2 विकेट और अंतिम 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर 4 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ रसेल IPL के पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने एक ओवर या उससे कम के स्पैल में चार विकेट चटकाए हैं. इसके साथ ही ये पहली बार हुआ है जब किसी गेंदबाज ने आखिरी ओवर में 4 विकेट लिए हों.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/im_maqbool/status/1517846790321901569?s=20&t=R911RaENJAbxfUwcUtB55Q

रसेल ने ओवर की पहली गेंद पर पर अभिनव मनोहर डीप मिडविकेट पर रिंकू के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन को फिर से डीप मिडविकेट पर रिंकू सिंह के हाथ कैच आउट कराया. रसेल ने पांचवीं गेद पर राहुल तेवतिया को पवेलियन भेजा. रसेल यहीं नहीं रूके और आखिरी गेंद पर यश दयाल को आउट कर चौथी विकेट अपने नाम की.

आंद्रे रसेल ने कोलकाता के लिए बल्ले से भी कमाल दिखाया. उन्होंने केकेआर के लिए सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. रसेल ने अपनी इस पारी में 25 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका और 6 छक्के भी लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 192 का रहा.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए हैं. कोलकाता 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी और इसी के साथ गुजरात ने कोलकाता को 8 रनों हार का स्वाद चखाया.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Rashid Khan ने बल्ले से इस कदर मचाई तबाही कि घायल हो गए फैंस, देखें वीडियो

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ&feature=emb_title

Tags

Share this story