TATA IPL 2022: RR और LSG के इन बल्लेबाजों के आक्रमण से घबराते हैं गेंदबाज, देखें इनके जबरदस्त आंकड़े

 
TATA IPL 2022: RR और LSG के इन बल्लेबाजों के आक्रमण से घबराते हैं गेंदबाज, देखें इनके जबरदस्त आंकड़े

TATA IPL 2022 में सुपर संडे को हबल हेडर का दूसरा और इस सीजन का 63वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स  (Lucknow Super Giants) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 से खेला जाने वाला है. तो आइए इस मैच से पहले दोनों टीमों के धमाकेदार बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं

LSG के विस्फोटक बल्लेबाज

लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए आईपीएल 2022 के 5 मैचों में कप्तान केएल राहुल, क्विंटोन डिकॉक, एविन लुईस, दीपक हुड्डा और आयुष बिदोनी अपने बल्ले से रनों की बरसात कर रहे हैं. ये सभी बल्लेबाज अब तक टीम को समय-समय पर अपने दम जीत दिला चुके हैं.

केएल राहुल – मैच 12 , रन 569
क्विंटन डिकॉक – मैच 12, रन 355
दीपक हुड्डा – मैच 12 , रन 374

WhatsApp Group Join Now

राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज

राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख बल्लेबाजों में जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर शामिल है. राजस्थान के इन बल्लेबाजों ने अब तक सभी गेंदबाजी को धूल चटाई हैं. राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के पास इस सीजन का ऑरेंज कैप मौजूद है.

जोस बटलर – मैच 12 , रन 626
देवदत्त पडिक्कल – मैच 12 , रन 295
संजू सैमसन – मैच 12 , रन 327
शिमरोन हेटमायर – मैच 12 , रन 291

इस सीजन दोनों टीमों का सफर

अब तक संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैच खेले हैं. राजस्थान ने 7 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का सामना किया है. आरआर 14 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर हैं.

लखनऊ सुपर जायट्ंस ने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में अब तक 12 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 8 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त लखनऊ की टीम के 16 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में 2 नंबर पर बनी हुई है.

दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग 11

LSG- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, करण शर्मा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, दुष्मंथ चमीरा, अवेश खान.

RR: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रस्सी वैन डेर डूसन, रियान पराग रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन.

ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें

Tags

Share this story