TATA IPL 2022: चेन्नई ने प्लेऑफ से बाहर होते-होत मुंबई के खिलाफ बना डाला ये शर्मनाक रिकॉर्ड, जानें पूरा मामला

 
TATA IPL 2022: चेन्नई ने प्लेऑफ से बाहर होते-होत मुंबई के खिलाफ बना डाला ये शर्मनाक रिकॉर्ड, जानें पूरा मामला

TATA IPL 2022:  इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 का 59वां मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में चेन्नई के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड शामिल हो गया है.

इस मैच में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करते हुए 15.5 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 97 रन बनाए. मुंबई की टीम ने 98 रनों के टारगेट को 14.5 ओवर में 103 रन बनाकर हसिल कर लिया और इसी के साथ चेन्नई को 5 विकेट हरा दिया.

इस मैच में चे्न्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का अपना दूसरा सबसे छोड़ा स्कोर बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आईपीएल इतिहास का चेन्नई का सबसे छोटा स्कोर 79 रन हैं. इस मैच में जैसे ही चेन्नई ने 80 रन बनाए वो इस स्कोर से आगे निकल गई लेकिन दूसरा छोटा स्कोर बनने से नहीं रोक पाई.

WhatsApp Group Join Now

CSK का आईपीएल में सबसे छोटा स्कोर

चेन्नई – 79 आल आउट
बनाम – मुंबई इंडियंस
तारीख – 5 मई 2013
स्टेडियम – वानखेड़े स्टेडियम

CSK का आईपीएल में दूसरा सबसे छोटा स्कोर

चेन्नई – 97
बनाम – मुंबई इंडियंस
तारीख – 12 मई 2022
स्टेडियम – वानखेड़े

इस मैच में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 0, मोइन अली भी 0, रॉबिन उथप्पा 1, ऋतुराज गायकवाड़ 7, अंबाती रायुडू 10 , शिवम् दुबे 10 , ड्वेन ब्राबो 12 सिमरजीत सिंह 2, महेश तीक्षणा 0 और मुकेश चौधरी 4 रन बनाकर आउट हुए.

कप्तान एमएस धोनी एक छोर पर खड़े रहे लेकिन उनका साथ किसी भी बल्लेबाज ने नहीं दिया. धोनी ने 33 गेंदों में 4 चौके ओर 2 छक्कों की मदद से 36 रन की टिकाउ पारी खेली. धोनी अगर ये 36 रन नहीं बनाते और जल्दी ही आउट हो जाते तो शायद टीम 50 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाती. इस हार के बाद चेन्नई आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, DC Vs PBKS: दिल्ली की दहाड़ के आगे बेबस दिखे पंजाब के किंग्स, एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से मिली करारी हार

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ&t=3s

Tags

Share this story