TATA IPL 2022, CSK vs PBKS: पंजाब या चेन्नई किस टीम की बल्लेबाजी है कमजोर, देखें ये हैरान कर देने वाले आंकड़े

 
TATA IPL 2022, CSK vs PBKS: पंजाब या चेन्नई किस टीम की बल्लेबाजी है कमजोर, देखें ये हैरान कर देने वाले आंकड़े

TATA IPL 2022, CSK vs PBKS: IPL 2022 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम के बीच आईपीएल का 11वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में सीएसके ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके को पहले मैच में केकेआर ने 6 विकेट से हाराया था और दूसरे मैच में उसे लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने भी चेन्नई को 6 विकेट से करारी मात दी थी.

पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की कप्तानी में टूर्नामेंट में अभी तक दो मुकाबले खेले हैं. पंजाब ने पहले मैच में 200 से अधिक रनों का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 5 विकेट से धूल चटाई थी. जबकि पंजाब किंग्स को अपने दूसरे मैच में केकेआर से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

WhatsApp Group Join Now

ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमों का तीसरा मुकाबला होने वाला है. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में जीतने का इरादा लेकर मैदान पर उतरने वाली हैं. तो इससे पहले हम आपको दोनों टीमों के विस्फोटक बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.

सीएसके के इन बल्लेबाजों पर होगी नजर

सीएसके टीम के लिए अहम बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, अम्बाती रायुडू, एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा साबित हो सकते हैं. सीएसके के लिए कोलकाता के खिलाफ धोनी (ms dhoni) ने 50 रन बनाकर तो जडेजा ने धोनी का साथ देकर साबित कर दिया था कि वो दोनों टीम की बल्लेबाजी की जान हैं.

सीएसके ने अपने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 210 रन बनाए थे. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और ऑलराउंडर मोईन अली ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रर्दशन कर टीम के बल्लेबाजी क्रम को और मजबूत कर दिया है. लखनऊ के खिलाफ रॉबिन उथ्थपा ने 50, मोईन अली ने 35 और शिवम दुबे ने 49 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.

ऋतुराज गायकवाड़ – मैच 24 , रन 840
अम्बाती रायडू – मैच 177 , रन 3958
एमएस धोनी – मैच 222 , रन 4814
रॉबिन उथप्पा – मैच 195 , रन 4800
रविंद्र जडेजा – मैच 202 , रन 2429

पंजाब के बेहतरीन बल्लेबाज

पंजाब के खतरनाक बल्लेबाजों में कप्तान मयंक अग्रवाल और भारतीय ओपनर शिखर धवन का नाम शुमार है. बैंगलोर के खिलाफ पहले मैच में मयंक और शिखर धवन के अलावा श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे भी बेहतरीन खेल दिखाया. हालंकि दूसरे मैच मे सिर्फ भानुका राजपक्षे ही अपना जलवा दिखा पाए थे.

मयंक अग्रवाल – मैच 102 , रन 2164
शिखर धवन – मैच 194 , रन 5843
भानुका राजपक्षे – मैच 2 , रन 74

चेन्नई और पंजाब के अनुमानित खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स -

ऋतुराज गायकवाड़
रॉबिन उथप्पा
मोईन अली
अंबाती रायुडू
एमएस धोनी
रवींद्र जडेजा
शिवम दुबे
ड्वेन ब्रावो
ड्वेन प्रिटोरियस
क्रिस जॉर्डन
राजवर्धन हैंगरगेकर

पंजाब किंग्स -

मयंक अग्रवाल
शिखर धवन
जॉनी बेयरस्टो
भानुका राजपक्षे
ओडियन स्मिथ
शाहरुख खान
हरप्रीत बरार
ऋषि धवन
कगिसो रबाडा
अर्शदीप सिंह
राहुल चाहर

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, MI Vs RR: तिलक वर्मा के छक्के से कैसे घायल हुआ कैमरामैन, देखें वीडियो

जरूर देखें : 6 Wickets in 6 Balls: इस ऑस्ट्रेलियाई क्लब क्रिकेटर ने रचा यह इतिहास #PerfectOver

https://www.youtube.com/watch?v=1ORQ3phjkb0

Tags

Share this story