TATA IPL 2022, CSK Vs PBKS: पंजाब ने चेन्नई से पिछली हार का लिया बदला, 11 रनों से दी करारी शिकस्त

 
TATA IPL 2022, CSK Vs PBKS: पंजाब ने चेन्नई से पिछली हार का लिया बदला, 11 रनों से दी करारी शिकस्त

TATA IPL 2022, CSK Vs PBKS: टाटा आईपीएल 2022 का 38वां मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला गया.

 पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए हैं. चेन्नई 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 176 रन ही बना सकी. इसके चलते पंजाब ने चेन्नई को 11 रनों से हार का स्वाद चखाया.

चेन्नई की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उथप्पा के अलावा मिचेल सेंटनर ने 9, शिवम दुबे ने 8, ऋतुराज गायकवाड़ ने 30, अंबाती रायुडू ने 78 और महेंद्र सिंह धोनी ने 12 रन बनाए.

मैच के अंत तक रवींद्र जडेजा 21 और ड्वेन प्रीटोरियस 1 रन बनाकर नाबाद रहे. पंबाज किंग्स गिसो रबाडा और ऋषि धवन ने 2-2 जबकि संदीप शर्मा और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट झटके.

WhatsApp Group Join Now

इससे पहले इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए हैं.

पंजाब किंग्स की शुरूआत अच्छी रही और टीम को पहला झटका 5.5 ओवर में 37 रन पर लगा. मयंक अग्रवाल 21 गेंदों में 2 चौकों के साथ 18 रन बनाकर पवैलिएन लौटे. इसके बाद भानुका राजपक्षे ने 32 गेदों में 42 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

पंजबा के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बनाए. उन्होंने 59 गेदों में 9 चौके और 2 छक्कों के साथ 88 रन बनाए. इस पारी के दौरान शिखर का स्ट्राइक रेट 149.15 का रहा. चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट ड्वेन ब्राबो ने लिए. 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने ताजा समाचार लिखे जाने तक 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: फाफ डू प्लेसिस के इस शॉट के बाद, फैंस को हुआ दुख, देखें वीडियो

जरूर देखें : Ravindra Jadeja Net Worth: 100 करोड़ की संपत्ति,आलीशान घर और इस कीमती चीज के मालिक हैं क्रिकेटर

https://www.youtube.com/watch?v=R8XgBj2GdQw

Tags

Share this story