TATA IPL 2022, CSK vs SRH: चेन्नई या हैदराबाद किस टीम के बल्लेबाज दिखाएंगे अपना दम, देखें ये आंकड़े

 
TATA IPL 2022, CSK vs SRH: चेन्नई या हैदराबाद किस टीम के बल्लेबाज दिखाएंगे अपना दम, देखें ये आंकड़े

TATA IPL 2022, CSK vs SRH: आईपीएल 2022 में शानिवार को डबल हेडर का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में शाम 3:30 बजे खेला जाएगा.

अब तक सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियम्सन (Kane Williamson) की कप्तानी में टूर्नामेंट में 2 मैच खेले है और दोनों मैचों में हैदराबाद को हार मिली है. पहले मैच में हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 61 रन से हार नसीब हुई थी और दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराया.

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में सीएसके ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके को पहले मैच में केकेआर ने 6 विकेट से हाराया था और दूसरे मैच में उसे लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने भी चेन्नई को 6 विकेट से करारी मात दी थी. जबकि तीसरे मैच में पंजाब किंग्स ने सीएसके को 54 रनों से हराया.

WhatsApp Group Join Now

जहां एक तरफ लगातार तीन हार के बाद सीएसके की टीम जीत की लया हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो हैदराबाद भी पहली जीत की तलाश में चेन्नई के सामने होगा. तो आइए इस मैच से पहल हम दोनों टीम के बेहतरीन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं.

सीएसके के इन बल्लेबाजों पर होगी नजर

सीएसके टीम के लिए अहम बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा, अम्बाती रायुडू, एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा साबित हो सकते हैं. सीएसके के लिए कोलकाता के खिलाफ धोनी (ms dhoni) ने 50 रन बनाकर तो जडेजा ने धोनी का साथ देकर साबित कर दिया था कि वो दोनों टीम की बल्लेबाजी की जान हैं.

सीएसके के लिए दूसरे मैच में रॉबिन उथ्थपा ने 50, मोईन अली ने 35 और शिवम दुबे ने 49 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. पंजाब के खिलाफ तीसरे मैच में सिर्फ शिवम दूबे ने 57 रनों की लंबी पारी सीएसके के लिए खेली थी.

अम्बाती रायडू – मैच 178 , रन 3971
एमएस धोनी – मैच 223 , रन 4835
रॉबिन उथप्पा – मैच 196 , रन 4813
शिवम दुबे – मैच 27 , रन 508
रविंद्र जडेजा – मैच 203 , रन 2429

हैदराबाद के खतरनाक बल्लेबाज

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में कप्तान केन विलियमसन, निकोलस पूरन, एडेन मार्क्रम और राहुल त्रिपाठी अहम किरदार निभा सकते हैं. हैदराबाद की बल्लेबाजी की तुलना अगर लखनऊ की बल्लेबाजी से की जाए तो हैदराबाद की टीम काफी कमजोर दिखाई पड़ती है.

हैदराबाद के लिए पहले मैच में सबसे ज्यादा रन एडम मारक्रम (57) ने बनाए थे. जबकि दूसरे मैच में राहुल त्रिपाठी ने 44 और निकोलस पूरन ने 34 रन की पारी खेली थी.

केन विलियमसन – मैच 65 , रन 1903
निकोलस पूरन – मैच 35 , रन 640
राहुल त्रिपाठी – मैच 64 , रन 1429
एडेन मार्क्रम – मैच 8 , रन 230

चेन्नई और हैदराबाद के अनुमानित खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड़, रोबिन उथप्पा, डिवॉन कॉनवे, अम्बाती रायुडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, प्रशांत सोलंकी.

सनराइजर्स हैदराबाद - अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियम्सन, निकोलस पूरन, एडेन मारक्रम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, PBKS Vs GT: पंजाब ने गुजरात को दिया 190 रनों का टारगेट, लिविंगस्टोन ने खेली 64 रनों की आतिशी पारी

जरूर देखें : Team India: Shoaib Akhtar ने इस खिलाड़ी को बताया सफल कप्तान, क्या बदल जाएगी टीम की किस्मत?

https://www.youtube.com/watch?v=AwYnmaiASUg

Tags

Share this story