TATA IPL 2022, RCB vs DC: बैंगलोर के आगे दिल्ली फेल, DC को मिली 16 रनों से मात

 
TATA IPL 2022, RCB vs DC: बैंगलोर के आगे दिल्ली फेल, DC को मिली 16 रनों से मात

TATA IPL 2022, RCB vs DC: टाटा आईपीएल 2022 में शानिवार को हबल हेडर का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुंबई के वानखेड़ा स्टेडियम में खेला गया.

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम को 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जबाव में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना पाई. इसी के साथ आरसीबी ने 16 रनों से दिल्ली को हरा दिया.

दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. आरसीबी की शुरूआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज अनुज रावत ने 0 और फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) 8 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके टीम के लिए सबसे ज्यादा रन दिनेश कार्तिक ने बनाए. कार्तिक ने 34 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 5 चौके और 5 छक्कों भी निकले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 194.12 का रहा. दिनेश के अलावा ग्लैन मैक्सवेल ने 34 गेदों में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 55 रन बनाए. बैंगलोर के लिए शहबाज अहमद ने भी 32 रनों की पारी खेली. दिल्ली के लिए शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

WhatsApp Group Join Now

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 38 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्कों भी निकले. वार्नर के अलावा क्पतान ऋषभ पंत ने 17 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 200 की स्ट्राइक रेट के साथ 34 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम 173 रन ही बना सकी.बैंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज ने 2 और जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: ललित यादव के इस थ्रो पर विराट कोहली हुए चारों खाने चित, देखें वीडियो

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ

Tags

Share this story