TATA IPL 2022: दिल्ली की मुंबई पर हार और जीत से बदल जाएंगे प्लेऑफ के समीकरण, जानें टीम, पिच और मौसम का हाल

 
TATA IPL 2022: दिल्ली की मुंबई पर हार और जीत से बदल जाएंगे प्लेऑफ के समीकरण, जानें टीम, पिच और मौसम का हाल

TATA IPL 2022: आईपीएल सीजन 15 का 69वां मैच कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच शनिवार को मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7: 30 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में जीत दिल्ली के लिए जरूरी है. अगर दिल्ली ये मैच हार जाती है तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी जबकि मुंबई पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

इस सीजन दोनों टीमों का सफर

दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में अब तक 13 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 7 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स की टीम के 14 प्वाइंट्स हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर 5 पर है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक 13मैच खेले हैं. मुंबई को 3 मैचों में जीत और 10 मैचों में हार का समाना करना पड़ा था. इसीके चलते पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई की टीम प्वाइंट्स में नंबर 10 पर है.

WhatsApp Group Join Now

पिच रिपोर्ट (Pitch report)

वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) की पिच रिपोर्ट पर नजर डालें तो ये बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी. यहां आईपीएल का औसत स्कोर देखें तो 180-190 है लेकिन अगर टीम की शुरूआत बेहतर रहती है तो टीम 200 का आंकड़ा भी पार कर सकती है. ये पिच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को दूसरी पारी में भी मदद करती है. वानखेडे स्टेडियम की बाउंड्री शॉर्ट हैं और आउटफील्ड तेज है जिसके चलते यहां बल्लेबाजों को मदद मिलना पक्का है.

इस ग्राउंड अब तक हुए मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा मैच जीती है. इसलिए इस पिच पर टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी कर टारगेट को चेंज करना चाहेगी.

मैच पर मौसम का असर

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के मौसम की बात करें तो यहां 22 अप्रैल को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां 33 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की उम्मीद जताई जा रहीं हैं. यहां पर बादल छने की उम्मीद जताई जा रही है.

TATA IPL 2022: दिल्ली की मुंबई पर हार और जीत से बदल जाएंगे प्लेऑफ के समीकरण, जानें टीम, पिच और मौसम का हाल

दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग इलेवन

DC – डेविड वार्नर, सरफराज खान, मिचेल मार्श, ललित यादव, ऋषभ पंत, रोवमेन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्खिया.

MI – रोहित शर्मा, ईशान किशन, डेनिएल सैम्स, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, संजय यादव, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ, मयंक मारकंडे.

ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें

Tags

Share this story