comscore
Friday, March 24, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलVideo TATA IPL 2022: ब्राबो ने पोलार्ड को मारी गेंद, फिर मैदान पर मचा तहलका, देखें वीडियो

Video TATA IPL 2022: ब्राबो ने पोलार्ड को मारी गेंद, फिर मैदान पर मचा तहलका, देखें वीडियो

Published Date:

Video TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 का 33वां मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुरूवार को खेला जा रहा है.

इस मैच का एक वी़डियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो का सेंटर प्वाइंट बने हैं दो कैरेबियाई खिलाड़ी. फैंस के द्वारा इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दिए जा रहे है. फैंस इसे हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं. ये वीडियो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के ऑराउंडर ड्वेन ब्राबो (Dwayne Bravo) और करीन पोलार्ड (Kieron Pollard) का है.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्राबो और पोलार्ड के बीच मैदान पर एक प्यारी सी नोक झोंक देखने को मिली. ये पूरा वाक्या मुंबई की पारी के 14वें ओवर की अंतिम गेंद का है. इस समय पोलार्ड क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे.

https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1517160346653696000?s=20&t=ToWaux5nPDJf9Uco-uzlAQ

ब्राबो ने जैसे ही गेंद डाली वैसे ही पोलार्ड ने गेंद को डिफेंस कर दिया. डिफेंस करते वक्त पालार्ड क्रीज से कुछ आगे निकल आए. तब तक बॉल ब्राबो के हाथों में पहुंच गई. पोलार्ड को आगे देख ब्राबो ने विकेट पर थ्रो किया जो पालार्ड की छाती की हाइट पर जाकर उनके पास पहुंचा. जिस पर पालार्ड ने बल्ला मार दिया.

इसके बाद ब्राबो पालार्ड के पास पहुंचे और उनसे पूछा कि वो ठीक तो हैं. जिस पर पोलार्ड ने ब्रोवो को गले लगाते हुए. उनके सर को प्यार से चुम लिया. इन दोनों वेस्टइंडीज खिलाड़ियों का प्यार और आपसी एकता देखने लायक थी

इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. चेन्नई 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताजा समाचार लिखे जाने तक 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: अर्जुन तेंदुलकर ने IPL 2022 के सबसे मंहगे खिलाड़ी को किया भौचक्का, देखें वीडियो

जरूर देखें : Ravindra Jadeja Net Worth: 100 करोड़ की संपत्ति,आलीशान घर और इस कीमती चीज के मालिक हैं क्रिकेटर

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे शुक्र देव, जानें अपनी राशि का हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Health Benefits: बुढ़ापे को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये ड्राई फूड

Makhana Benefits: चैत्र नवरात्रि चल रही है। कई लोगों...