TATA IPL 2022 Final: इतिहास रचने की दहलीज पर Gujarat Titan, क्या हार्दिक की सेना उठा पाएंगी ट्रॉफी, देखें Video

 
TATA IPL 2022 Final: इतिहास रचने की दहलीज पर Gujarat Titan, क्या हार्दिक की सेना उठा पाएंगी ट्रॉफी, देखें Video

IPL के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम यानी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का मुकाबला 29 मई को TATA IPL 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होने वाला है. गुजरात ने अपना सफर इस सीजन की नई टीम के तौर पर शुरू किया. गुजरात सबकी उम्मीदों से अलग लीग स्टेज में बेहतर प्रदर्शन करते हुए नंबर 1 टीम बनी और अब अपने होम ग्राउंड में आईपीएल की ट्रॉफी उठाने के मकदस से उतरेगी.

कैसे हुआ गुजरात टाइटंस का उदय

आईपीएल 2022 की टीम ऑक्शन में गुजरात की टीम को 5600 करोड़ रूपये में ख़रीदा गया था. गुजरात टीम का मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के पास है. सीवीसी कैपिटल्स यूरोप की एक कंपनी है. ये कंपनी इससे पहले भी स्पोर्ट्स में बड़े बड़े दाव खेल चुकी हैं. इस कंपनी के चैयरमेन स्टीव कोल्ट्स हैं.

WhatsApp Group Join Now

IPL FINAL के से पहले गुजरात की टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें टीम के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. राशिद को चश्मा पहनते हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है. जहां वो पुष्षा वाले डायलॉग पर एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं.

https://twitter.com/gujarat_titans/status/1529812376177979393?s=20&t=7ChFxFSs0cgAI00-cRKd1g

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)  की कप्तानी अब गुजरात की टीम के पास पूरा मौका है कि वो आईपीएल की ट्रॉफी जीतकर नया इतिहास रच दे. काफी लंबे समय मुंबई और चेन्नई ही आईपीएल का खिताब जीतती हुए आईं हैं. ऐसे में अब गुजरात के जीतने से हमें आईपीएल का एक नया विजेता मिलेगा.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: 14 साल के वनवास के बाद राजस्थान Final में, क्या ट्रॉफी पर लगाएगी मोहर, देखें ये धमाकेदार Video

Tags

Share this story