TATA IPL 2022 Final: राजस्थान और गुजरात के बल्लेबाजों के ये जबरदस्त रिकॉर्ड जान, उड़ जाएंगे आपके होश

 
TATA IPL 2022 Final: राजस्थान और गुजरात के बल्लेबाजों के ये जबरदस्त रिकॉर्ड जान, उड़ जाएंगे आपके होश

TATA IPL 2022 का फाइनल (Final) मैच रविवार यानी 29 मई को राजस्थान रॉयल्स  (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में रात 8 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के परिणाम के साथ ही IPL सीजन 15 का विजेता मिल जाएगा. तो आइए इस मैच से पहले हम दोनों टीमों के विस्फोटक बल्लेबाजों बारे में जानते हैं.

29 मई - TATA IPL 2022 Final – Narendra Modi Stadium – 8 PM

गुजरात के आक्रमक बल्लेबाज

गुजरात टाइटंस के लिए टॉप ऑर्डर में सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल और रिधिमान साहा बेहद शानदार फॉर्म हैं. तो वहीं मिडिल ऑर्डर में कप्तान हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. मैच को फिनिश करने का काम राहुल तेवतिया बखूबी निभा रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

हार्दिक पांड्या – मैच 15 , रन 453
रिधिमान साहा – मैच 10 , रन 312
शुभमन गिल – मैच 15 , रन 438
डेविड मिलर – मैच 15 , रन 449
राहुल तेवतिया – मैच 15 , रन 217

TATA IPL 2022 Final: राजस्थान और गुजरात के बल्लेबाजों के ये जबरदस्त रिकॉर्ड जान, उड़ जाएंगे आपके होश

राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज

राजस्थान रॉयल्स को सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल से शानदार शुरूआत की उम्मीद होगी तो संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन और शिमरोन हेटमायर अच्छी फिनिशिंग की दरकार होगी. राजस्थान के जोस बटलर इस सीजन के ऑरेंज होल्डर भी हैं.

जोस बटलर – मैच 16 , रन 824
यशस्वी जायसवाल – मैच 9 , रन 236
संजू सैमसन – मैच 16 , रन 444
देवदत्त पडिक्कल - मैच 16 , रन 374
शिमरोन हेटमायर – मैच 14 , रन 303

TATA IPL 2022 Final: राजस्थान और गुजरात के बल्लेबाजों के ये जबरदस्त रिकॉर्ड जान, उड़ जाएंगे आपके होश

GT और RR की अनुमानित टीमें

GT - रिधिमान साहा, शुबमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविसरिनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी.

RR - यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडीक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, आर आश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)  की कप्तानी अब गुजरात की टीम के पास पूरा मौका है कि वो आईपीएल की ट्रॉफी जीतकर नया इतिहास रच दे. संजू राजस्थान रॉयल्स के फैंस को आईपीएल की ट्रॉफी जीत के तौर पर भेंट करना चाहेंगे. ऐसे में अब गुजरात के जीतने से हमें आईपीएल का एक नया विजेता मिलेगा या फिर राजस्थान 14 साल के वनवास को खत्म कर एक बार फिर विनर बनेगी.

ये भी पढ़ें : कल कहां, किसके बीच और कितने बजे होगा, फाइनल के लिए संग्राम, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Share this story