TATA IPL 2022 Final: गुजरात और राजस्थान के खतरनाक गेंदबाजों में से किसका पलड़ा है भारी, देखें ये गजब आंकड़े

TATA IPL 2022

रविवार यानी 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में रात 8 बजें से TATA IPL 2022 का फाइनल (Final) मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स  (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. इस मैच के परिणाम के साथ ही IPL सीजन 15 का विजेता मिल जाएगा. तो आइए इस मैच से पहले हम दोनों टीमों के खतरनाक गेंदबाजों के बारे में जानते हैं.

29 मई – TATA IPL 2022 Final – Narendra Modi Stadium – 8 PM

गुजरात के शानदार गेंदबाज

गुजरात टाइटंस की टीम का मजबूत गेंदबाजी आक्रमण मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन, अल्जारी जोसेफ, राशिद खान जैसे बड़े गेंदबाजों ने संभाल रखा है. ये गेंदबाज किसी भी दिन किसी भी बल्लेबाजी क्रम को धूल चटा सकते हैं.

मोहम्मद शमी – मैच 15 , विकेट 19
लॉकी फर्ग्युसन – मैच 12 , विकेट 13
राशिद खान – मैच 15 , विकेट 18
अल्जारी जोसेफ – मैच 9 , विकेट 7
साई किशोर – मैच 4 , विकेट 4

राजस्थान के लाजबाव गेंदबाज

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी लाइन-अप काफी है. राजस्थान के अहम गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल शामिल हैं. राजस्थान के लिए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा विकेट चटका चुके हैं और ऑरेंज कैप पर उनका कब्जा है.

ट्रेंट बोल्ट – मैच 15 , विकेट 15
युजवेंद्र चहल – मैच 16 , विकेट 26
प्रसिद्ध कृष्णा – मैच 16 , विकेट 18
ओबेद मैककॉय – मैच 6 , विकेट 11

GT और RR की अनुमानित टीमें

GT – रिधिमान साहा, शुबमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविसरिनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी.

RR – यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडीक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, आर आश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)  की कप्तानी अब गुजरात की टीम के पास पूरा मौका है कि वो आईपीएल की ट्रॉफी जीतकर नया इतिहास रच दे. संजू राजस्थान रॉयल्स के फैंस को आईपीएल की ट्रॉफी जीत के तौर पर भेंट करना चाहेंगे. ऐसे में अब गुजरात के जीतने से हमें आईपीएल का एक नया विजेता मिलेगा या फिर राजस्थान 14 साल के वनवास को खत्म कर एक बार फिर विनर बनेगी.

ये भी पढ़ें : कल कहां, किसके बीच और कितने बजे होगा, फाइनल के लिए संग्राम, जानें पूरी डिटेल्स

Exit mobile version