TATA IPL 2022, GT vs KKR: गुजरात और कोलकाता के इन गेंदबाजों से क्यों खौफ खाते हैं बल्लेबाज, जाने असली वजह

 
TATA IPL 2022, GT vs KKR: गुजरात और कोलकाता के इन गेंदबाजों से क्यों खौफ खाते हैं बल्लेबाज, जाने असली वजह

TATA IPL 2022, GT vs KKR: टाटा आईपीएल 2022 में सुपर शानिवार को हबल हेडर का पहला मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 3:30 से खेला जाएगा. ये आईपीएल सीजन 15 का 35वां मैच है.

जहां गुजरात की टीम आईपीएल के अपने पहले सीजन में लगातार मैच जीत रही है वहीं कोलकाता का प्रदर्शन पिछले मैचों में अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि इस मैच में दोनों टीमों के लिए कौन-कौन से गेंदबाज घातक सबित हो सकते हैं.

गुजरात के शानदार गेंदबाज

गुजरात टाइटंस की टीम का मजबूत गेंदबाजी आक्रमण मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल, राशिद खान जैसे बड़े गेंदबाजों ने संभाल रखा है. अब तक खेले 5 मैचों में इन सभी गेंदबाजों ने टीम के लिए विकेटों का पतझड़ लगा दिया है.

WhatsApp Group Join Now

मोहम्मद शमी – मैच 6 , विकेट 8
लॉकी फर्ग्युसन – मैच 6 , विकेट 8
राशिद खान – मैच 6 , विकेट 6
यश दयाल – मैच 2 , विकेट 4

कोलकाता के लाजबाव गेंदबाज

उमेश यादव – मैच 7 , विकेट 10
वरुण चक्रवर्थी – मैच 7 , विकेट 4
पैट कमिंस – मैच 4 , विकेट 4
सुनील नारायण – मैच 7 , विकेट 6

दोनों टीमों का अब तक का सफर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में अब तक 7 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 3 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त केकेआर की टीम के 6 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर हैं.

गुजरात टाइटंस ने कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में अब तक 6 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 5 मैचों में जीत और 1 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. गुजरात अब तक इस सीजन की पहली ऐसी टीम है जिसे सिर्फ 1 मैच में हार मिली है. इस वक्त गुजरात की टीम के 10 प्वाइंट्स हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर कब्जा जमाए हुए है.

GT और KKR की अनुमानित प्लेइंग इलेवन

GT - मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी.

KKR - एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Rashid Khan ने बल्ले से इस कदर मचाई तबाही कि घायल हो गए फैंस, देखें वीडियो

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ

Tags

Share this story