TATA IPL 2022: चेन्नई को दबोचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी हैदराबाद, जानें CSK की सोई किस्मत का पूरा हाल

 
TATA IPL 2022: चेन्नई को दबोचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी हैदराबाद, जानें CSK की सोई किस्मत का पूरा हाल

TATA IPL 2022: आईपीएल 2022 में सुपर संडे को डबल हेडर का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. ये मैच नंबर 46 है.

इस सीजन दोनों टीमोंं का सफर

केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं. हैदराबाद को 5 मैचों में जीत जबकि 3 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते एसआरएच प्वाइंट्स टेबल 10 अंकों के साथ नंबर 4 पर मौजूद है

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में अब तक 8मैच खेले हैं. चेन्नई को 2 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. चेन्नई की टीम प्वाइंट्स में नंबर 9 पर है.

पिच रिपोर्ट (Pitch report)

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA stadium) की पिच बल्लेबाजों की मददगार है. यहां पर पहली पारी में औसतन स्कोर 165-175 रन है. जो यहां की हालतों को देखते हुए डिफेंड करने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद है. इस पिच का न्यूनतम स्कोर 101 रन हैं तो उच्चतम स्कोर 201 रन है. यहां पर 3 टी20 में से 1 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 2 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है.

WhatsApp Group Join Now

इस ग्राउंड पर हुए सभी मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. इसलिए इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर टारगेट को चेंज करना चाहेगी.

मैच पर मौसम का असर

पुण के एमसीए स्टेडियम के मौसम की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की उम्मीद जताई जा रहीं हैं. यहां पर मौसम एक दम साफ रहेगा. बरिश होने की कोई भी संभवना नहीं है. यहां 10 प्रतिशत बादल छने की उम्मीद जताई जा रही है.

दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग इलेवन

SRH: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन.

CSK: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्षणा और मुकेश चौधरी.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, PBKS Vs SRH: हैदराबाद और पंजाब के हेड-टू-हेड में अब तक किसने मारी है बाजी, देखें ये चौंका देने वाले आंकड़े

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ

Tags

Share this story