{"vars":{"id": "109282:4689"}}

TATA IPL 2022: हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला, दोनों टीमों में हुए 5 बदलाव

 

TATA IPL 2022 का अंतिम लीग मैच (70वां मैच) रविवार यानि 22 मई को पंजाब किंग्स (Punjab Kings)  और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. इस सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी मयंक अग्रवाल कर रहे हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन ने की है. हालाकिं वो इस आखिरी लीग मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसलिए इस मैच के लिए भुवनेश्वर कुमार टीम की कप्तानी करेंगे.

मैच से पहले वानखेड़े की पिच पर टॉस के लिए पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)  और सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) आए. टॉस हुआ तो सिक्का मयंक के पक्ष में गिरा और मयंक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

हैदराबाद के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग क्रीज पर आ सकते हैं. इस मैच के मायने तो कुछ खास अब बाकी नहीं हैं क्योंकि TATA IPL 2022 की टॉप 4 टीमें पहले ही तय हो चुकी हैं और हैदराबाद और पंजाब पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं.

ऐसे में ये मैच दोनों ही टीमों के लिए सिर्फ और सिर्फ आत्मसम्मान की लड़ाई है. TATA IPL 2022 के इस अंतिम लीग मैच को जीतकर दोनों ही टीमें आईपीएल का अंत जीत के साथ करना चाहेंगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में जीत किसके हाथ लगती है.

पंजाब और हैदराबाद की प्लेइंग 11

पंजाब – जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.

हैदराबाद – अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), टी नटराजन, उमरान मलिक.

ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें