TATA IPL 2022: आईपीएल (TATA IPL 2022) में अब तक 60 मैच खेले जा चुके हैं. आईपीएल की 10 टीमों में से हर एक टीम ने लगभग अपने 12 मैच खेल लिए है. अब अतिंम 10 मैच बचे हैं.
60 मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल (Tata IPL 2022 Points Table) का समीकरण अब पूरी तरह बदल चुका है. प्लेऑफ में पहुंचने की जंग काफी ज्यादा रोचक हो चुकी है. जहां गुजरात पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है तो वहीं मुंबई और चेन्नई पहले ही रेस से बाहर हो चकी हैं.
अब पंजाब की आरसीबी पर जीत से प्लेऑफ में पहुंचने के 7 टीमों के रास्ते और भी पेचिंदा हो चुके हैं. ऐसे में काफी ऐसी टीमें हैं जो अपने आने वाले मैच को हार जाएंगी तो लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगी. जिनमें कोलकाता, हैदराबाद, पंजाब और दिल्ली शामिल हैं.
प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर गुजरात टाइटंस, नंबर 2 पर लखनऊ सुपर जायंट्स, नंबर 3 पर राजस्थान रॉयल्स, नंबर 4 पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और नंबर 5 पर दिल्ली कैपिटल्स बनी हुई है.
प्वाइंट्स टेबल (Points Table) का ताजा हाल –
1- गुजरात टाइटंस (GT) – Q
मैच – 12
जीत – 9
हार – 3
नेट रन रेट: 0.376
अंक – 18
2- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
मैच – 12
जीत – 8
हार – 4
नेट रन रेट : 0.385
अंक – 16
3- राजस्थान रॉयल्स (RR)
मैच – 12
जीत – 7
हार – 5
नेट रन रेट: 0.228
अंक – 14
4- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
मैच – 13
जीत – 7
हार – 6
नेट रन रेट : -0.323
अंक – 14
5- दिल्ली कैपिटल्स (DC)
मैच – 12
जीत – 6
हार – 6
नेट रन रेट: +0.210
अंक – 12
6- पंजाब किंग्स (PK)
मैच – 12
जीत – 6
हार – 6
नेट रन रेट: 0.023
अंक – 12
7- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
मैच – 11
जीत – 5
हार – 6
नेट रन रेट: -0.031
अंक – 10
8- कोलकाता नाइट राइडर्स (kKR)
मैच – 12
जीत – 5
हार – 7
नेट रन रेट : -0.057
अंक – 10
9- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – OUT
मैच – 12
जीत – 4
हार – 8
नेट रन रेट: -0.181
अंक – 08
10- मुंबई इंडियंस (MI) – OUT
मैच – 12
जीत – 3
हार – 9
नेट रन रेट: -0.613
अंक – 06
इन सभी टीमों में से लखनऊ और राजस्थान जहां लगभग प्लेऑफ में जगह पा चुके हैं तो वहीं कोलकाता और हैदराबाद शायद ही इस रेस का हिस्सा बन पाए.
ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें