TATA IPL 2022: Jos Buttler ने फाइनल से पहले हार्दिक को दी बड़ी टेंशन, देखें ये धमाकेदार Video

TATA IPL 2022

TATA IPL 2022 के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स  (Rajasthan Royals) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  (Royal Challengers Bangalore)  को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया. इस मैच में जोस बटलर (Jos Buttler) ने धमाकेदार शतकीय पारी खेलते हुए कई अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

इस मैच में बटलर ने 60 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 106 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 176.67 का रहा. बटलर ने इस मैच में 23 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है.

एक सीजन में लगाए 4 शतक

बटलर ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस सीजन का अपना चौथा शतक लगाया है. ये शतक उनके करियर का पांचवा शतक है. बटलर एक सीजन में सबसे ज्यादा बार शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बटलर से पहले कोहली ने 2016 में चार शतक लगाए थे.

विराट कोहली IPL 2016 – 4 शतक
जोस बटलर IPL 2022 – 4 शतक

ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी

आईपीएल के एक सीजन में बटलर 800 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. बटलर से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और डेविड वार्नर (David Warner) एक सीजन में 800 रन बना चुके हैं.

विराट कोहली – 973 रन
डेविड वार्नर – 848 रन
जोस बटलर – 824 रन

इस मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. राजस्थान ने 158 रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 161 रन बनाकर हासिल कर लिया. इसी के साथ बैंगलोर को 7 विकेट से हराकर राजस्थान ने फाइनल में एंट्री मार ली है. जहां उसका सामना गुजरात टाइटंस से होगा.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: Virender Sehwag ने Virat Kohli को लिया आढ़े हाथों, कह डाली ये बड़ी बात

Exit mobile version