TATA IPL 2022: Kagiso Rabada ने अमित मिश्रा को पछाड़ा, बना डाला ये नया अद्भुत रिकॉर्ड

 
TATA IPL 2022: Kagiso Rabada ने अमित मिश्रा को पछाड़ा, बना डाला ये नया अद्भुत रिकॉर्ड

TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 15 का 48वां मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला गया.

इस मैच के हीरो रहे पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada). उनकी धारधार गेंदबाजी के आगे गुजरात का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक ठहर नही पाया. रबाडा ने 4 ओवर में 8.25 की इकनॉमी के साथ 33 रन देकर 4 अहम विकेट झटेक.

रबाडा ने पहले रिध्दिमान साहा (21), राशिद खान(0), राहुल तेवतिया (11) और लॉकी फर्ग्यूस को 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. ऐसा करते ही रबाडा के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. 

रबाडा 59 मैचों के अंदर छठवीं बार 4 या उससे ज्यादा बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने अमित मिश्रा को पीछे छोड़ते हुए उनके रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया है. रबाडा से पहले  अमित मिश्रा ने 154 मैच में 5 बार चार या उससे ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए हैं. पंजाब ने 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 145 रन बना लिए. इसी के साथ पंजाब ने गुजरात को 8 विकेट से धूल चटा दी. ये गुजरात टाइटंस की इस सीजन की दूसरी हार है.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Rashid Khan ने बल्ले से इस कदर मचाई तबाही कि घायल हो गए फैंस, देखें वीडियो

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ

Tags

Share this story