TATA IPL 2022: KL Rahul पर फिर लगा इतने लाख का जुर्माना, टीम के बाकी खिलाड़ियों को मिली ये सजा

 
TATA IPL 2022: KL Rahul पर फिर लगा इतने लाख का जुर्माना, टीम के बाकी खिलाड़ियों को मिली ये सजा

TATA IPL 2022: टाटा आईपीएल 2022 का 37वां मैच रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में गया. ये मैच जहां लखनऊ के लिए जीत की खुशी लेकर तो वहीं टीम के लिए एक बुरी खबर भी लाया है.

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल  (KL Rahul)  पर एक तगड़ी गाज गिरी है. राहुल के अवाला टीम के अन्य 10 खिलाड़ियों को भी इस बार सजा का भागीदार बनना पड़ा है.

इस मैच में स्लो ओवर रेट के लिए लखनऊ की टीम पर फाइन लगा है. राहुल पर 24 लाख का फाइन लगा है तो वहीं टीम के सभी खिलाड़ियों पर 6 – 6 लाख रूपये का फाइन लगा है.

WhatsApp Group Join Now

राहुल अगर एक और मैच में स्लो ओवर रेट के पात्र बनते हैं तो उन पर मैच फी का 100 प्रतिशत जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध लग सकता है. ये दूसरी बार है कि लखनऊ की टीम स्लो ओवर रेट का शिकार हुई है. और कप्तान केएल राहुल पर फाइन लगा है.

इससे पहले भी 16 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ हुए मैच में लखनऊ के कप्तान राहुल के साथ पूरी टीम पर जुर्माना लगा था. इस मैच में लखनऊ ने मुंबई को हराया था. इस मैच में केएल राहुल ने शानदार शतक लगाय था.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, DC Vs PBKS: दिल्ली की दहाड़ के आगे बेबस दिखे पंजाब के किंग्स, एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से मिली करारी हार

जरूर देखें : Ravindra Jadeja Net Worth: 100 करोड़ की संपत्ति,आलीशान घर और इस कीमती चीज के मालिक हैं क्रिकेटर

https://www.youtube.com/watch?v=R8XgBj2GdQw

Tags

Share this story