TATA IPL 2022: KL Rahul और Quinton De Kock ने बनाए ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, 15 साल का सूखा किया खत्म

 
TATA IPL 2022: KL Rahul और Quinton De Kock ने बनाए ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, 15 साल का सूखा किया खत्म

TATA IPL 2022 में बुधवार को आईपीएल का 66वां मैच लखनऊ सुपर जायट्ंस (Lucknow Super Giants) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला गया. इस मैच में लखनऊ ने 20 ओवर में बिना किसी नुकसान के 210 रन बनाए.

इस मैच में कई ऐसे रिकॉर्ड बने जो आत तक आईपीएल के इतिहास में कभी नहीं बने. इस मैच ने आज आईपीएल के 15 सीजन के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए और बेहतरीन रिकॉर्ड सेट कर दिए हैं.

इस मैच में लखनऊ के कप्तान और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (KL Rahul) और क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock)  ने दोहरी शतकीय साझेदारी निभाई.

WhatsApp Group Join Now
TATA IPL 2022: KL Rahul और Quinton De Kock ने बनाए ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, 15 साल का सूखा किया खत्म

क्विंटन डिकॉक की140 रनों की पारी आईपीएल 2022 की सबसे बड़ी और आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है. आईपीएल में क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 175 रनों की पारी खेली है.

आईपीएल में बीते 15 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब पहले विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी हुई हो. क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल की साझेदारी आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भी बनी गई है. इस साझेदारी से पहले जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर की 185 रनों की साझेदारी सबसे बड़ी साझेदारी थी.

इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. जिसके बाद इन दोनों ने इतिहास रचते हुए आईपीएल में पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी निभाई. राहुल और डिकॉक पहली गेंद से लेकर अंतिम गेंद तक क्रीज पर मौजूद रहे.

जहां क्विंटन ने इस मैच में शतक जमाया तो वहीं राहुल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. डिकॉक ने 70 गेंदों में 200 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 10 चौके और 10 छक्के लगाते हुए नाबाद 140 रनों की विस्फोटक पारी खेली. कप्तान राहुल ने भी 51 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों के साथ 68 रनों की आतिशी पारी खेली.

क्विंटन डिकॉक की140 रनों की पारी आईपीएल 2022 की सबसे बड़ी और आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है. आईपीएल में क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 175 रनों की पारी खेली है.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Rashid Khan ने बल्ले से इस कदर मचाई तबाही कि घायल हो गए फैंस, देखें वीडियो

Tags

Share this story