TATA IPL 2022: कोलकाता ने हैदराबाद को 54 रनों से चटाई धूल, आंद्रे रसेल ने दिखाया अपना जलवा

 
TATA IPL 2022: कोलकाता ने हैदराबाद को 54 रनों से चटाई धूल, आंद्रे रसेल ने दिखाया अपना जलवा

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)    के बीच आईपीएल (TATA IPL 2022) का 61वां मैच पुणें के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है.

केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए. जिसके जबाव में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर मात्र 128 रन बना पाई. इसी के साथ केकेआर ने हैदराबाद को 54 रनों से धूल चटा दी.

हैदराबाद की शुरूआत अच्छी नहीं रही और कप्तान केन विलियमसन 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्रीज पर आए राहुल त्रिपाठी भी 9 रन बनाकर आउट हो गए.

हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 28 गेंद लेते हुए 4 चौके और 2 छक्के भी जड़े. अभिषेक के अलावा ऐडन मारक्रम ने भी 25 गेंदों में 32 रनों की शानदार पारी खेली.

WhatsApp Group Join Now

इन दोनों के अलावा टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका और टीम 128 रन ही बना सकी. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने 3 और टीम साउथी ने 2 विकेट अपने नाम किए.

इससे पहले केकेआर की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज  वेंकटेश अय्यर 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद अजिंक्य रहाणे (27), नीतीश राणा (26) श्रेयस अय्यर (15) और रिंकू सिंह 6 रन बनाकर आउट हो गए.

इन बल्लेबाजों के बाद सैम बिलिंग्स और आंद्रे रसेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला. सैम बिलिंग्स ने 29 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली.

आंद्रे रसेल ने अंत तक क्रीज पर रहते हुए रनों की पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें

Tags

Share this story