TATA IPL 2022, LSG vs MI: इन गेंदबाजों पर भरोसा करके क्या फिर गलती करेगी मुंबई, जानें ये फैक्ट

 
TATA IPL 2022, LSG vs MI: इन गेंदबाजों पर भरोसा करके क्या फिर गलती करेगी मुंबई, जानें ये फैक्ट

TATA IPL 2022, LSG vs MI: टाटा आईपीएल 2022 का 37वां मैच रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

ये मैच गुजरात और मुंबई की टीम का इस सीजन का दूसरा मुकाबला है. इन दोनों टीमों के बीच हुए पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई को 200 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जबाव में मुंबई की टीम 181 रन ही बना पाई और गुजरात ने 18 रनों से मुंबई को हरा दिया.

जहां मुंबई इस मैच को जीतकर लखनऊ से मिली हार का बदला लेना चाहेगी और अंत तलिका में 2 अंक हासिल करना चाहेगी तो वहीं लखनऊ की टीम ये मैच जीतकर टॉप 4 में पहुंचने के अपने लक्ष्य को और मजूबत करना चाहेगी. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको इन दोनों टीमों के खतरनाक गेंदबाजों के बारे में बताते हैं.

WhatsApp Group Join Now

लखनऊ के शानदार गेंदबाज

लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए आईपीएल सीजन 2022 के 5 मैचों में तेज गेंदबाज अवेश खान, एड्रयू टाई, जेसन होल्डर और स्पिनर रवि विश्नोई ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

अवेश खान – मैच 7 , विकेट 11
जेसन होल्डर – मैच 5 , विकेट 8
रवि विश्नोई – मैच 7 , विकेट 5
कृणाल पंड्या – मैच 4 , विकेट 4

मुंबई के लाजबाव गेंदबाज

इस सीजन मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी क्रम को जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बेसिल थम्पी और स्पिनर मुरुगन अश्विन काफी ज्यादा मजबूती प्रदान करते हैं. अब तक इन सभी गेंदबाजों का जलवा खूब देखने को मिला है.

जसप्रीत बुमराह – मैच 7 , विकेट 4
बेसिल थम्पी – मैच 5 , विकेट 5
टाइमल मिल्स – मैच 5 , विकेट 6
मुरुगन अश्विन – मैच 6 , विकेट 6

दोनों टीमों का अब तक का सफर

लखनऊ सुपर जायट्ंस ने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में अब तक 7 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 4 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त लखनऊ की टीम के 8 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में 5 नंबर पर बनी हुई है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं. मुंबई को इन सभी मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई की टीम प्वाइंट्स में नंबर 10 पर है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

LSG - केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई.

MI - रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), देवल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, ऋतिक शौकीन, रिले मेरेडिथ, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, LSG Vs MI: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर केएल राहुल को पहले बल्लेबाजी का दिया न्योता, MI की टीम में हुआ ये बड़ा बदलाव

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ


Tags

Share this story