TATA IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों का दबदबा कायम, पंजाब किंग्स को दी 20 रनों से मात

 
TATA IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों का दबदबा कायम, पंजाब किंग्स को दी 20 रनों से मात

TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच 42वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया.

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए हैं. पंजाब 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी और इसीके चलते लखनऊ ने पंजाब को20 रनों से हार का स्वाद चखाया.

पंजाब की शुरूआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 17 गेंदों पर 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पंजाब को दूसरा झटका शिखर धवन के रूप में लगा. शिखर 15 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद भानुका राजपक्षे (9), लियाम लिविंगस्टोन (18), जितेश शर्मा (2), कगिसो रबाडा (2) और राहुल चाहर ने 4 रन बनाए. पंजबा के लिए सबसे ज्यादा 32 रन जॉनी बेयरस्टो ने 28 गेंदों में बनाए. बेयरस्टो के अलावा अंत में ऋषि धवन ने भी 21 रन की आक्रमक पारी खेली. लखनऊ के लिए मोहसिन खान ने 3 और दुष्मंथा चमीरा ने 2 विकेट अपने नाम किए.

WhatsApp Group Join Now

इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायट्ंस ने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul)  को बल्लेबाजी का न्योता दिया. लखनऊ की शुरूआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्विंटन डी कॉक और दीपक हुड्डा ने मिलकर टीम का स्कोर 100 के पास पहुंचाया.

लखनऊ ने 98 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट डी कॉक के रूप में गंवाया. डीकॉक 37 गेंदों पर 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद दीपक हुड्डा (34), क्रुणाल पांड्या (7), मार्कस स्टोइनिस (1), आयुष बदोनी (4), जेसन होल्डर (11) और दुष्मंथा चमीरा 17 रन बनाकर आउट हुए. पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट कगीसो रबाडा ने लिए.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


PBKS: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह.


LSG: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, PBKS Vs SRH: हैदराबाद और पंजाब के हेड-टू-हेड में अब तक किसने मारी है बाजी, देखें ये चौंका देने वाले आंकड़े

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ

Tags

Share this story