TATA IPL 2022: अंपायर पर आग-बबूला हुए Matthew Wade वीडियो में हेटमेट और बल्ले से तोड़ फोड़ करते हुए कैद

 
TATA IPL 2022: अंपायर पर आग-बबूला हुए  Matthew Wade वीडियो में हेटमेट और बल्ले से तोड़ फोड़ करते हुए कैद

गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वैड (Matthew Wade) का गुस्से वाला रूप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उनके मुताबिक अंपायर ने उन्हें गलत आउट दे दिया जिसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाकर अपना पूरा गुस्सा निकाल दिया. उनका ये रूप कैमरे में कैद हो गया. उनके इस बर्ताव का वीडियो और फोटो सोशल मीडया पर फैंस द्वारा तेजी से वायरल किए जा रहे हैं.

ये पूरी घटना TATA IPL 2022 का 67वां मैच की है. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीमें मुंबई के वानखेडें स्टेडियम में एक दूसरे के सामने खेल रहीं थी. इस मैच की पहली पारी में गुजरात का पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए मैथ्यू वैड को अंपयार ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Kavy2507/status/1527296295206936578?s=20&t=vBgCZppDOBjRVIiGJW4qgw

जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही डीआरएस ले लिया. मैथ्यू की माने तो गेंद ने उनके बल्ले का किनार पैड पर लगने से पहले लिया था. लेकिन तीसरे अंपायर ने जब चैक किया तो अलट्राएज में गेंद का सीधा कॉन्टेक्ट पैड से हुआ था. जिसके चलते उन्हें आउट दे दिया गया. इसके बाद मैथ्यू वेड 13 गेंदों में 16 रन बनाकर ग्लैन मैक्सवैल का शिकार बने.

TATA IPL 2022: अंपायर पर आग-बबूला हुए  Matthew Wade वीडियो में हेटमेट और बल्ले से तोड़ फोड़ करते हुए कैद

इसके बाद गुस्से में वो नाराजगी जताते हुए मैदान से बाहर चले गए. लेकिन उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाकर बल्ले से जमकर तोड़ फोड की. वेड पहले ड्रेसिंग रूम में घुंसते ही अपना हेलमेट बहुत तेजी से फेंका और फिर अपने बैट को जमीन पर जोर से मारा और बैट तोड़ा. उनकी इस हरकत की नींदा क्रिकेट जगत के सभी दिग्गजों द्वारा की जा रही है.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, PBKS Vs SRH: हैदराबाद और पंजाब के हेड-टू-हेड में अब तक किसने मारी है बाजी, देखें ये चौंका देने वाले आंकड़े

Tags

Share this story