TATA IPL 2022, MI vs PBKS: मुंबई और पंजाब के इन गेंदबाजों के हाथ में होगा जीत का जिम्मा, देखें ये लिस्ट

 
TATA IPL 2022, MI vs PBKS: मुंबई और पंजाब के इन गेंदबाजों के हाथ में होगा जीत का जिम्मा, देखें ये लिस्ट

TATA IPL 2022, MI vs PBKS: टाटा आईपीएल 2022 में बुधवार को 23वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम आमने-सामने होंगी. ये मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है.

इस मैच में एक तरफ पंजाब किंग्स है जो जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान में उतरेगी तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई है जो अपनी पहली जीत की तलाश में है. मुंबई और पंजाब की इस जंग से पहले हम आपको बताते हैं दोनों टीमों के अहम गेंदबाजों के बारे में है.

मुंबई के खतरनाक गेंदबाज

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी क्रम को जसप्रीत बुमराह और टाइमल मिल्स मजबूती प्रदान करते हैं. मुंबई के लिए पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ जहां स्पिनर मुरुगन अश्विन ने 2 और तेज गेंदबाज बेसिल थम्पी ने 3 विकेट अपने नाम किए थे.

तो वहीं राजस्थान के खिलाफ टीम के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और टाइमल मिल्स ने 3-3 विकेट अपने नाम किए थे. केकेआर के खिलाफ तीसरे मैच में मुरुगन अश्विन और टाइमल मिल्स ने 2-2 जबकि डेनियल सैम्स ने 1 विकेट अपने नाम किया.

WhatsApp Group Join Now

जसप्रीत बुमराह – मैच 110 , विकेट 133
बेसिल थम्पी – मैच 24 , विकेट 20
टाइमल मिल्स – मैच 9 , विकेट 11
मुरुगन अश्विन – मैच 38 , विकेट 30

पंजाब के प्रमुख गेंदबाज

पंजाब किंग्स की टीम के प्रमुख गेंदबाजों की बात करें तो उसमें साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा और भारत के अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर का नाम आता है. पंजाब के लिए पहले मैच में आउट होने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दोनों बल्लेबाजों अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर ने पवेलियन की राह दिखाई थी.

केकेआर के खिलाफ दूसरे मैच में जहां स्पिनर राहुल चाहर ने 2 विकेट झटके तो वहीं कगीसो रबाडा ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट अपने नाम किया. तीसरे मैच में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट राहुल चाहर ने लिए. चौथे मैच में पंजाब के लिए कगीसो रबाडा ने 2 और राहुल चाहर ने 1 विकेट अपने नाम किया

अर्शदीप सिंह – मैच 27 , विकेट 32
राहुल चाहर – मैच 46 , विकेट 50
कगीसो रबाडा – मैच 53 , विकेट 80

दोनों टीमों का अब तक का सफर

मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में अब तक 4 मैच खेले हैं और चारों में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं. मुंबई को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से हरा दिया था. तो दूसरे मैच में मुंबई को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 23 रनों से मात मिली थी. जबिक तीसरे मैच में मुंबई को कोलकाता ने 5 विकेट से हराया था. तो वहीं चौथे में बैंगलोर ने मुंबई को 7 विकेट से धूल चटाई थी.

पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की कप्तानी में टूर्नामेंट में अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं. पंजाब ने पहले मैच में आरसीबी को 5 विकेट से धूल चटाई थी. जबकि पंजाब किंग्स को अपने दूसरे मैच में केकेआर से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद पंजाब ने अपने तीसरे मैच में सीएसके को 54 रनों से धूल चटाई थी. वहीं चौथे मैच में उसे गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से मात दी थी.

दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस-

रोहित शर्मा
ईशान किशन
सूर्यकुमार यादव
तिलक वर्मा
टिम डेविड
कीरोन पोलार्ड
फैबियन एलन
मुरुगन अश्विन
जयदेव उनादकट
जसप्रीत बुमराह
बासिल थम्पी

पंजाब किंग्स -

मयंक अग्रवाल
शिखर धवन
लियाम लिविंगस्टोन
जॉनी बेयरस्टो
भानुका राजपक्षे
शाहरुख खान
ऋषि धवन
कगिसो रबाडा
राहुल चाहर
वैभव अरोड़ा
अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, MI Vs PBKS: मुंबई और पंजाब में किसका पलड़ा है भारी, देखें ये दिलचस्प आंकड़े

जरूर देखें : SRH vs GT: हैदराबाद टीम के इस धुरंधर गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड!

https://www.youtube.com/watch?v=2SYefWAFt8M

Tags

Share this story