TATA IPL 2022, MI vs RR: राजस्थान के गेंदबाजों के बवंडर में क्या उड़ जाएंगे मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज, देखें ये आंकड़े

 
TATA IPL 2022, MI vs RR: राजस्थान के गेंदबाजों के बवंडर में क्या उड़ जाएंगे मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज, देखें ये आंकड़े

TATA IPL 2022, MI vs RR: आईपीएल 2022 में 2 अप्रैल को डबल हेडर मैच खेले जाने वाले है. जिसमें पहला मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम के बीच होने वाला है. आईपीएल का मैच नंबर 9 शनिवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 3:30 बजे से खेला जाएगा.

राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के नेत्रत्व में अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों हरा दिया था. तो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट हरा दिया था. ये इन दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला होने वाला है. तो आइए इस मैच से पहले हम दोनों टीमों के खतरनाक गेंदबाजों के बारे में जानते हैं

WhatsApp Group Join Now

मुंबई के खतरनाक गेंदबाज

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी क्रम को जसप्रीत बुमराह और टाइमल मिल्स मजबूती प्रदान करते हैं. मुंबई के लिए पिछले मैच में स्पिनर मुरुगन अश्विन और तेज गेंदबाज बेसिल थम्पी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. मुरुगन अश्विन 2 और बेसिल थम्पी ने 3 विकेट अपने नाम किए थे. राजस्थान के खिलाफ ये दोनों गेंदबाज खतरनाक साबित हो सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह – मैच 107 , विकेट 130
बेसिल थम्पी – मैच 21 , विकेट 20
टाइमल मिल्स – मैच 6 , विकेट 6
मुरुगन अश्विन – मैच 35 , विकेट 28

राजस्थान का मजबूत गेंदबाजी क्रम

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की बात करें तो उनकी गेंदबाजी लाइन-अप काफी मजबूत नजर आ रही है. उनकी टीम के अहम गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और आर अश्विन शामिल हैं. राजस्थान के लिए पहले मैच में बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 जबकि युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट अपने नाम कर अपनी ताकत का बेहतरी प्रदर्शन किया था.

ट्रेंट बोल्ट – मैच 63 , विकेट 78
आर अश्विन – मैच 177 , विकेट 145
युजवेंद्र चहल – मैच 115 , विकेट 142
प्रसिद्ध कृष्णा – मैच 31 , विकेट 36

दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स –

जोस बटलर
यशस्वी जायसवाल
देवदत्त पडिक्कल
संजू सैमसन
शिमरोन हेटमायर
रियान पराग
रवि अश्विन
ओबेद मैककॉय
ट्रेंट बोल्ट
प्रसिद्ध कृष्णा
युजवेंद्र चहल

मुंबई इंडियंस -

रोहित शर्मा
ईशान किशन
सूर्यकुमार यादव
तिलक वर्मा
कीरोन पोलार्ड
टिम डेविड
डेनिएल सेम्स
मुरुगन अश्विन
जसप्रीत बुमराह
तयमल मिल्स
बेसिल थम्पी

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, MI Vs RR: मुंबई पर जीत के इरादे से उतरेगी राजस्थान, जानें मैच की पूरी डिटेल

जरूर देखें : IPL Salary Structure: खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी से कैसे मिलते हैं पैसे?

https://www.youtube.com/watch?v=apjTQ515Rvs&t=6s

Tags

Share this story