TATA IPL 2022: गुजरात के गेंदबाजों के सामने बौने सबित होंगे मुंबई के बॉलर्स, देखें ये बेहतरीन आंकड़े

 
TATA IPL 2022: गुजरात के गेंदबाजों के सामने बौने सबित होंगे मुंबई के बॉलर्स, देखें ये बेहतरीन आंकड़े

TATA IPL 2022: टाटा आईपीएल 2022 का 50वां मैच शुक्रवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.

गुजरात ने इस सीजन लाजबाव प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका के शीर्ष पर कब्जा जमाया हुआ है. मुंबई का इस साल का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है और इसीके चलते टीम अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर है. तो आइए इस मैच से पहले हम दोनो टीमों के खतरनाक गेंदबाजों के बारे में आपको बताते हैं.

गुजरात के शानदार गेंदबाज

गुजरात टाइटंस की टीम का मजबूत गेंदबाजी आक्रमण मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल, राशिद खान जैसे बड़े गेंदबाजों ने संभाल रखा है. अब तक खेले 5 मैचों में इन सभी गेंदबाजों ने टीम के लिए विकेटों का पतझड़ लगा दिया है.

मोहम्मद शमी – मैच 10 , विकेट 15
लॉकी फर्ग्युसन – मैच 10 , विकेट 11
राशिद खान – मैच 10 , विकेट 9
यश दयाल – मैच 3 , विकेट 6

WhatsApp Group Join Now

मुंबई के लाजबाव गेंदबाज

इस सीजन मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी क्रम को जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बेसिल थम्पी और स्पिनर मुरुगन अश्विन काफी ज्यादा मजबूती प्रदान करते हैं. अब तक इन सभी गेंदबाजों का जलवा खूब देखने को मिला है.

जसप्रीत बुमराह – मैच 9 , विकेट 5
बेसिल थम्पी – मैच 5 , विकेट 5
टाइमल मिल्स – मैच 5 , विकेट 6
मुरुगन अश्विन – मैच 6 , विकेट 6

इस सीजन दोनों टीमों का सफर

गुजरात टाइटंस ने कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में अब तक 10 मैच खेले हैं. जिसमें उसे 8 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त गुजरात की टीम के 16 प्वाइंट्स हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर कब्जा जमाए हुए है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं. मुंबई को लगातार 8 मैचों में हार का समाना करना पड़ा था. तब जाकर उसे 1 जीत हासिल हुई है. इसीके चलते पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई की टीम प्वाइंट्स में नंबर 10 पर है.

दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग 11

GT-  शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रदीप सांगवान/यश दयाल.

MI – रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ, जसप्रीत बुमराह.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, PBKS Vs SRH: हैदराबाद और पंजाब के हेड-टू-हेड में अब तक किसने मारी है बाजी, देखें ये चौंका देने वाले आंकड़े

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ&t=3s

Tags

Share this story