TATA IPL 2022: हैदराबाद का पूरी तरह से पत्ता साफ करने उतरेगी मुंबई, जानें टीम, पिच और मौसम का हाल

 
TATA IPL 2022: हैदराबाद का पूरी तरह से पत्ता साफ करने उतरेगी मुंबई, जानें टीम, पिच और मौसम का हाल

TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच 65वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

इस सीजन दोनों टीमों का सफर

केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं. हैदराबाद को 5 मैचों में जीत जबकि 7 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. इसीके चलते एसआरएच प्वाइंट्स टेबल 10 अंकों के साथ नंबर 8 पर मौजूद है

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं. मुंबई को 3 मैचों में जीत और 9 मैचों में हार का समाना करना पड़ा था. इसीके चलते पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई की टीम प्वाइंट्स में नंबर 10 पर है.

पिच रिपोर्ट (Pitch report)

वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) की पिच रिपोर्ट पर नजर डालें तो ये बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी. यहां आईपीएल का औसत स्कोर देखें तो 180-190 है लेकिन अगर टीम की शुरूआत बेहतर रहती है तो टीम 200 का आंकड़ा भी पार कर सकती है. ये पिच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को दूसरी पारी में भी मदद करती है. वानखेडे स्टेडियम की बाउंड्री शॉर्ट हैं और आउटफील्ड तेज है जिसके चलते यहां बल्लेबाजों को मदद मिलना पक्का है.

WhatsApp Group Join Now

इस ग्राउंड अब तक हुए मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा मैच जीती है. इसलिए इस पिच पर टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी कर टारगेट को चेंज करना चाहेगी.

मैच पर मौसम का असर

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के मौसम की बात करें तो यहां 22 अप्रैल को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां 33 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की उम्मीद जताई जा रहीं हैं. यहां पर बादल छने की उम्मीद जताई जा रही है.

दोनों टीमों के अनुमानित खिलाड़ी

MI – मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, डेनियल सैम्सो, ऋतिक शौकीन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ.

SRH – सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (सी), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन.

ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें

Tags

Share this story