TATA IPL 2022: अब स्टेडियम से आईपीएल का मज़ा उठा पाएंगे, यहां से करें टिकेट बुक

 
TATA IPL 2022: अब स्टेडियम से आईपीएल का मज़ा उठा पाएंगे, यहां से करें टिकेट बुक

TATA IPL 2022: आईपीएल की शुरूआत होने में अब चंद दिनों का ही समय बचा है. 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आईपीएल का पहला मुकाबला खेलना है. सभी खिलाड़ी आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारियों में लग गए है.

करीब दो साल के लम्बी अंतराल के बाद क्रिकेट के फैंस को स्टेडियम में जाने की अनुमति मिल गई है. अब दर्शक मैदान पर खेल रहे खिलाड़ियों के लिए चीयर कर पाएंगे. अब हर कोई अपनी-अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट मैदान पर जा कर करेगा. बीसीसीआई ने आईपीएल के मैचों की टिकट की बिक्री शुरू कर दी है. इस बार के आईपीएल में कुल 70 लीग मैच खेले जाने है.

WhatsApp Group Join Now

आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च को होनी है ऐसे में मैच में वेबसाइट पर चार कैटेरगी के टिकट हैं. इसमें 2500, 3000, 3500 और 4000 रुपये तक का टिकट है. दूसरे मैचों में टिकट के दामों की शुरुआत 800 रुपये से शुरू हो जाएगी और अधिकतम 4000 रुपये तक इसकी क़ीमत पहुँचने वाली है. लेकिन भारत में क्रिकेट का ऐसा क्रेज़ है की यहा लोग कुछ भी कर गुज़रने को तैयार है.

आपको बता दे की आईपीएल के सभी मैच महाराष्ट्र के स्टेडियम में ही खेले जाने वाले है. जिस पर कई फ़्रेंचाइज़ीओं ने सवाल उठा दिया था विशेषकर वानखेड़े स्टेडियम को लेकर नाराज थे. मुंबई के वानखड़े, डीवाई पाटिल स्टेडियम, सीसीआई स्टेडियम और एमसीए स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे और यह मैच देखने केवल 25 प्रतिशत दर्शक ही आ पाएंगे.

23 मार्च से टिकट की बिक्री शुरू हो गई है. आईपीएल की Official Website पर खरीद सकते हैं.

इसके अलावा BookMyShow पर भी आईपीएल के टिकट मिल पाएंगे.

यह भी पढ़े: TATA IPL 2022: अब तक नहीं जीत पाईं हैं ये टीमें IPL की ट्रॉफी, जानें 2022 में क्या होगा इनका हाल

यह भी देखें: IPL Unknown Facts: अगर आप नहीं जानते IPL का इतिहास तो यह वीडियो आपके लिए बेहद खास, जानिए रोचक तथ्य

https://youtu.be/sU_WHUnD9go

Tags

Share this story