TATA IPL 2022: ओ भाई .. अंपायर पर फूटा RCB के फैंस का गुस्सा, वायरल वीडियो में दिखी असली स्चाई - Video

 
TATA IPL 2022: ओ भाई .. अंपायर पर फूटा RCB के फैंस का गुस्सा, वायरल वीडियो में दिखी असली स्चाई - Video

TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 60वां मैच शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में खेला गया.

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो को देख जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और पंजाब के लाखों-करोंड़ों फैंस का दिल खुशी से झूम उठा है. तो वहीं आरसीबी के फैंस का दिल बुरी तरह टूट गया.

मैच के दौरान मैदान पर हुए इस पूरे ड्रामे के बीच आरसीबी के तमाम फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा साफ तौर पर दिखाते हुए नजर आए. साथ ही साथ बैंगलोर की टीम भी मैदान पर थर्ड अंपायर के फैसले से नाजरा नजर आई.

https://twitter.com/tanmoy1607/status/1525121591717220353?s=20&t=5w9VTLFiliOKdN5IqxPFaw

दरअसल बैंगलोर के लिए छठा ओवर जब मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे. उसी दौरान उनकी पहली गेंद बेयरस्टो के पैट से जा टकराई उसी समय उनका बल्ला भी गेंद के बहुत नजदीक था. जिस पर बैंगलोर के खिलाड़ियो ने अपील की लेकिन अंपयार ने उनकी ये अपील ठुकरा दी.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद आरसीबी ने डीआरएस लिया. जिसमें थर्ड अंपायर ने पाया कि अल्ट्राएज में बॉल पैड लगने से ठीक पहले आवाज आई है लेकिन बॉल जब पैड पर लगी तभी बेयरस्टो का बल्ला जमीन पर लगा. जिसके बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दे दिया. जिससे आरसीबी के खिलाड़ी और फैंस काफी खफा दिखाई दिए.

https://twitter.com/VarmaFan1/status/1525127923782430720?s=20&t=1JChDP3BRxP5OHI_5ZdkWQ

इस मैच में जॉनी बेयरस्टो  ने 29 गेंद में 4 चौके और 7 छक्कों की मदर से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. बेयरस्टो को अगर अंपयार उस समय आउट दे देते तो शायद वो इतने रन नहीं बना पाते और बैंगलोर ये मैच नहीं हारती.

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए. बैंगलोर की टीम 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 155 रन ही बना सकी. इसी के साथ पंजाब ने बैंगलोर को 54 रनों से हरा दिया.

ये भी पढ़े : Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें

Tags

Share this story