TATA IPL 2022, Orange Cap: लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा कर सकते हैं ऑरेंज कैप होल्डर्स की लिस्ट में बड़ा फेर-बदल

 
TATA IPL 2022, Orange Cap: लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा कर सकते हैं ऑरेंज कैप होल्डर्स की लिस्ट में बड़ा फेर-बदल

TATA IPL 2022: आईपीएल के अंत में खिलाड़ियों को ऑरेंज कैप (Orange Cap) इनाम के रूप में दिया जाता है. जिसके लिए खिलाड़ी आईपीएल (TATA IPL 2022) के लीग मैचों से ही बेहतरीन प्रदर्शन करने की मेहनत शुरू कर देते है. आईपीएल के अंत में सबसे ज्यादा रन बनाने बाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दिया जाता है.

इस बार आईपीएल में 26 मार्च से लेकर 22 मई तक ग्रुप स्टेज के 70 मैच 10 टीमों के बीच खेले जाने हैं. ऐसे में हर एक टीम 14-14 मैच खेलेगी. जिसके बाद फाइनल तक जो बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा उसे ऑरेंज कैप मिलेगा. तो आइए जानते हैं अब तक इस रेस में कौन-कौन से बल्लेबाज शामिल है.

WhatsApp Group Join Now

ऑरेंज कैप (Orange Cap)

ऑरेंज कैप इस वक्त राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जॉस बटलर (Jos Buttler) के पास है. बटलर 143.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 1 शतक और 1 अर्धशतक की बदौलत 3 मैचों में 205 रन बनाकर नंबर 1 पर हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के ईशान किशन हैं. ईशान 3 मैच में 2 अर्धशतक लगाकर 149 रन बना चुके हैं.

TATA IPL 2022, Orange Cap: लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा कर सकते हैं ऑरेंज कैप होल्डर्स की लिस्ट में बड़ा फेर-बदल

इस लिस्ट में नंबर 3 पर आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस हैं. उन्होंने 3 मैचों में 152.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 122 रन बनाए हैं. नंबर 4 पर मुंबई इडियंस के तिलक वर्मा हैं. वर्मा 1 अर्धशतक के साथ 3 मैचों में 121 रन बना चुके हैं. लखनऊ सुपर जांयट्स के दीपक हुड्डा 3 मैचों में 119 रन के साथ नंबर 5 पर बने हुए हैं.

इनके अलावा टॉप 10 की लिस्ट में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (108), राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर (109), चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे (109) और कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल (106) भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, LSG Vs DC: लखनऊ के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के आगे क्या टिक पाएगी कमजोर दिल्ली, पढें पूरी खबर

जरूर देखें : IPL 2022: यहां देखिए अब तक की धुआंधार गेंदबाजी, बल्लेबाज को चकमा देकर सीधा क्लीन बोल्ड

https://www.youtube.com/watch?v=Mzu5jHZCzi4

Tags

Share this story